मोहाली में गरजा SKY, फिर वीरेंद्र सहवाग ने भी दुनिया को चेतावनी देकर कर दी ये भविष्यवाणी
वीरेंद्र सहवाग ने आगामी वर्ल्ड कप 2023 से पहले एक बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। मोहाली में सूर्यकुमार यादव के बैट से अर्धशतक निकला जिसके बाद सहवाग का भरोसा SKY पर बढ़ गया है।
मोहाली वनडे में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को बीते शुक्रवार (22 सितंबर) 5 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस मैच में भारतीय टीम के चार खिलाड़ियों (ऋतुराज गायकवाड़, शुभमग गिल, केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव) ने अर्धशतक ठोका जिसमें से एक हैं सूर्यकुमार यादव। जी हां, मोहाली में SKY का बल्ला गरजा और उन्होंने 49 गेंदों पर 50 रनों की पारी खेली। इसी बीच सूर्यकुमार यादव को प्रदर्शन करता देख अब वीरेंद्र सहवाग ने आगामी वर्ल्ड कप से पहले दूसरी टीमों को चेतावनी देते हुए एक बड़ी भविष्यवाणी कर दी है।
दरअसल, मोहाली वनडे के बाद वीरेंद्र सहवाग ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट करके सूर्यकुमार यादव को आगामी वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का एक्स फैक्टर बताया। सहवाग का मानना है कि सूर्यकुमार यादव के पास बतौर बल्लेबाज जो क्षमता है वो किसी भी दूसरे खिलाड़ी के पास नहीं है।
Trending
Happy for @surya_14kumar .
— Virender Sehwag (@virendersehwag) September 22, 2023
He is surely an ex-factor . Not many players have the ability to play in the gear that he can and he surely has the game to create fear in the minds of opposition. Great that we have persisted with him and he will be an asset. Congratulations Bharat. pic.twitter.com/rxe3oVAXeO
उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'वह निश्चित रूप से एक एक्स-फैक्टर है। बहुत से खिलाड़ियों के पास उस गियर में खेलने की क्षमता नहीं है जो वह कर सकते हैं और उनके पास निश्चित रूप से विरोधियों के मन में डर पैदा करने का गेम है। यह बहुत अच्छा है कि हम उसके साथ बने रहे और वह एक एसेट होगें। बधाई हो भारत।'
Also Read: Live Score
बता दें कि 50 ओवर क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव को रिकॉर्ड बहुत अच्छा नहीं रहा है। यही वजह है बीते समय में उन्हें काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। एकदिवसीय क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव ने अब तक 28 मुकाबलों में कुल 587 रन बनाए हैं। जिसमें उनके 3 अर्धशतक दर्ज हैं। सूर्यकुमार यादव विश्व कप के लिहाज से भारतीय टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं यही वजह है उन पर सभी की निगाहें बनी हुई हैं।