वानखेड़े( Wankhede) स्टेडियम में आईपीएल(IPL) 2025 के 45वें मुकाबले के दौरान सूर्यकुमार यादव ने पोलार्ड को पीछे छोड़ दिया। मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार(Suryakumar Yadav) ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए किरोन पोलार्ड(Kieron Pollard) को पछाड़ा और अब वह आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। सूर्यकुमार ने 53 रन पूरे करते ही पोलार्ड (3412 रन) को पीछे छोड़ा और फिलहाल उनके नाम 3413 रन दर्ज हो गए हैं। इस लिस्ट में रोहित शर्मा 5698 रनों के साथ पहले स्थान पर काबिज हैं।
मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल 2025 का 10वां मुकाबला सूर्यकुमार यादव के लिए यादगार बन गया। वानखेड़े स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेलते हुए सूर्यकुमार ने अपने पुराने साथी किरोन पोलार्ड का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा। सूर्यकुमार ने इस मैच में 53 रन पूरे करते ही पोलार्ड (3412 रन) को पीछे छोड़ा और मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल इतिहास में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए।
सूर्यकुमार यादव ने 106 मैचों में 3413 रन बनाए हैं, जबकि पोलार्ड ने 189 मुकाबलों में 3412 रन बनाए थे। इस खास उपलब्धि को सूर्यकुमार ने आवेश खान की गेंद पर 18वें ओवर की दूसरी गेंद पर शानदार छक्का लगाकर पूरा किया।