क्रिकेट के मैदान पर अकसर ही खिलाड़ी एक दूसरे से मस्ती मजाक करते नजर आते हैं। भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले के दौरान भी ऐसा ही देखने को मिला। दरअसल, यहां भारतीय टीम मुश्किलों में थी ऐसे में सूर्यकुमार यादव ने साथी खिलाड़ी कुलदीप यादव को उत्साहित करने के लिए कुछ ऐसा कहा जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सूर्यकुमार यादव ने दूसरे वनडे मुकाबले में कुलदीप यादव को इंडियन टीम का कचरा कहा। जी हां, यहां आमिर खान की सुपरहिट मूवी 'लगान' के कचरा की बात हो रही है। दरअसल,SKY जानते थे कि कुलदीप यादव मुश्किल समय में टीम को बड़ी सफलता दिला सकते हैं, ऐसे में उन्होंने कुलदीप को कचरा कहकर उनका हौंसला बढ़ाना चाहा। इसके बाद कुलदीप ने अगली गेंद फेंकी और कप्तान हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव जोर-जोर से मिरेकल-मिरेकल चिल्लाने लगे। यही वजह है इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
— Nihari Korma (@NihariVsKorma) July 31, 2023
बता दें कि इस मुकाबले में कुलदीप यादव ने 8 ओवर में 30 रन देकर एक विकेट झटका था, वहीं टीम के सबसे सफल गेंदबाज शार्दुल ठाकुर रहे जिन्होंने 8 ओवर में 42 रन देकर 3 विकेट चटकाए। इस मैच में बाकी गेंदबाज कुछ कमाल नहीं दिखा सके जिस वजह से कैरेबियाई टीम ने 36.4 ओवर में 182 रनों का लक्ष्य हासिल करके जीत प्राप्त की।