IND vs SA: सूर्यकुमार यादव के बल्ले से आई रनों की सुनामी, 22 गेंद खेलकर ही बना दिए कई World Record
भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने रविवार (2 अक्टूबर) को गुवाहटी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में तूफानी अर्धशतक जड़कर कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। सूर्यकुमार ने 22 गेंदों में...
भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने रविवार (2 अक्टूबर) को गुवाहटी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में तूफानी अर्धशतक जड़कर कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। सूर्यकुमार ने 22 गेंदों में पांच चौकों और पांच छ्क्कों की मदद से 61 रन बनाए और रनआउट होकर पवेलियन लौटे।
सबसे तेज 1000 रन
Trending
सूर्यकुमार सबसे कम गेंदों में 1000 टी-20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। वह सिर्फ 573 गेंदों में इस आंकड़े तक पहुंचे हैं। सूर्यकुमार ने ग्लेन मैक्सवेल का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 604 गेंदों में 1000 टी-20 इंटरनेशनल रन पूरे किए थे।
सूर्यकुमार ने 31 पारियों में यह मुकाम हासिल किया है।
SKY Is Unstoppable!#Cricket #INDvSA #T20WorldCup2022 #SuryakumarYadav pic.twitter.com/blUb10Y3Db
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) October 2, 2022
दूसरा सबसे तेज अर्धशतक
सूर्यकुमार ने 18 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके साथ ही वह भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल में दूसरा सबसे तेज अर्धशतक जड़ने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। साल 2021 में केएल राहुल ने स्कॉटलैंड के खिलाफ 18 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था।
दुनिया के इकलौते क्रिकेटर
इस पारी के दौरान सूर्यकुमार ने 2022 में अपने 50 टी-20 इंटरनेशनल छक्के पूरे कर लिए। वह दुनिया के इकलौते क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्होंने एक कैलेंडर ईयर में टी-20 इंटरनेशनल में 50 या उससे ज्यादा छक्के जड़े हैं।
सूर्युकुमार का इस फॉर्मेट में यह छठा पचास प्लस स्कोर है। वह नंबर 4 पर या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए एक साल में सबसे ज्यादा पचास प्लस स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
Also Read: Live Cricket Scorecard
गौरतलब है कि सूर्यकुमार शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले मुकाबले में भी उन्होंने 33 गेंदों में नाबाद 50 रन की पारी खेली थी। जिसके चलते उन्हें टी-20 इंटरनेशनल की बल्लेबाजी रैंकिंग में भी फायदा हुआ है और वह दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।