IND vs SA: सूर्यकुमार यादव के बल्ले से आई रनों की सुनामी, 22 गेंद खेलकर ही बना दिए कई World Record (Image Source: Twitter)
भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने रविवार (2 अक्टूबर) को गुवाहटी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में तूफानी अर्धशतक जड़कर कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। सूर्यकुमार ने 22 गेंदों में पांच चौकों और पांच छ्क्कों की मदद से 61 रन बनाए और रनआउट होकर पवेलियन लौटे।
सबसे तेज 1000 रन
सूर्यकुमार सबसे कम गेंदों में 1000 टी-20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। वह सिर्फ 573 गेंदों में इस आंकड़े तक पहुंचे हैं। सूर्यकुमार ने ग्लेन मैक्सवेल का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 604 गेंदों में 1000 टी-20 इंटरनेशनल रन पूरे किए थे।