Cricket Image for 'ये टी-20 क्रिकेट नहीं है मेरे दोस्त', वनडे में फ्लॉप हुए सूर्या तो फैंस ने लगाई क (Image Source: Google)
न्यूजीलैंड ने शुक्रवार (25 नवंबर) को खेले गए पहले वनडे मैच में भारत को 7 विकेट से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस मैच में टॉस हारकर भारत ने पहले बल्लेबाज़ी की और न्यूजीलैंड को जीत के लिए 307 रनों का लक्ष्य दिया, जिसे कीवी टीम ने 17 गेंद बाकी रहते हुए और सिर्फ 3 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।
इस मैच में जब भारत ने 306 का स्कोर बनाया तो एक्सपर्ट्स का मानना था कि शायद ये स्कोर भी जीत के लिए काफी नहीं होगा और बिल्कुल वैसा ही हुआ। इस मैच में भारत के स्टार बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव का बल्ला नहीं चला और शायद यही भारत के खिलाफ गया। सूर्या इस मैच में सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए।
Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से