लॉरी इवांस, नेटवेस्ट ट्रॉफी ()
21 अगस्त, लंदन (CRICKETNMORE)> नेटवेस्ट टी- 20 ब्लास्ट में ससेक्स के बल्लेबाज लॉरी इवांस ने क्रिकेट के ऐसा शॉट खेला जो क्रिकेट के बुक में है ही नहीं। लेकिन बल्लेबाज लॉरी इवांस के द्वारा जमाया गया यह शॉट भारतीय फिल्म लगान में एक अभिनेता के द्वारा लगाए गए एक शॉट की याद जरूर दिला गया।
PHOTOS: ललित मोदी की बेटी आलिया मोदी है बेहद बिंदास, फोटो देखकर दंग रह जाएगें आप
आपको याद हो कि लगान फिल्म में दिवंगत अभिनेता राजेश विवेक ने जो फिल्म में बाबा का किरदार निभाए थे तो उन्होंने फिल्म में एक ऐसा शॉट खेला था जो आजतक यादगार है। बाबा का किरदार जिस तरह से फिल्म शॉट लगाता थआ वैसा ही शॉट नेटवेस्ट टी- 20 ब्लास्ट में ससेक्स के बल्लेबाज लॉरी इवांस ने एसेक्स ईगल्स के खिलाफ जमाया।