Advertisement
Advertisement
Advertisement

World Cup से पहले इंडियन टीम को लगा बड़ा झटका, ये स्टार गेंदबाज अब नहीं बन सकेगा टीम का हिस्सा

ससेक्स ने इंडियन पेसर जयदेव उनादकट के साथ एक कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है जिसके तहत उनादकट सितंबर में तीन मुकाबले ससेक्स के लिए खेलेंगे।

Advertisement
World Cup से पहले इंडियन टीम को लगा बड़ा झटका, ये स्टार गेंदबाज अब नहीं बन सकेगा टीम का हिस्सा
World Cup से पहले इंडियन टीम को लगा बड़ा झटका, ये स्टार गेंदबाज अब नहीं बन सकेगा टीम का हिस्सा (Image Source: Google)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Aug 18, 2023 • 12:18 PM

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का आगाज होने में कुछ ही महीनों का समय बचा है। इस साल आईसीसी का यह बड़ा टूर्नामेंट भारत की मेजबानी में खेला जाएगा। कप्तान रोहित शर्मा की लीडरशिप में इंडियन टीम अपने घर पर यह टूर्नामेंट जीतना चाहेगी, लेकिन इससे पहले टीम को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल, भारतीय टीम के अनुभवी गेंदबाज जयदेव उनादकट वर्ल्ड कप 2023 की रेस से बाहर हो चुके हैं।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
August 18, 2023 • 12:18 PM

जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, जयदेव उनादकट ने इंग्लिश काउंटी टीम ससेक्स के साथ एक तीन मैचों का कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है। अब उनादकट 3 सितंबर को डरहम के खिलाफ ससेक्स के लिए मुकाबला खेलते नजर आएंगे। ससेक्स ने खुद अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से इस खबर की जानकारी फैंस को दी है। उन्होंने लिखा, 'हमें सितंबर में पहले तीन काउंटी चैंपियनशिप मैचों के लिए इंडियन इंटरनेशनल प्लेयर जयदेव उनादकट के साथ अनुबंध की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है।'

Trending

जयदेव उनादकट भी ससेक्स के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन करके काफी खुश नजर आए हैं। उन्होंने कहा, 'इंग्लिश काउंटी चैम्पियनशिप की एक अद्भुत विरासत है और मैं हमेशा से इसका हिस्सा बनने के लिए उत्सुक था। अब मुझे मेरे करियर के सही पड़ाव पर यह मौका मिला है। मुझे उम्मीद है कि मेरे प्रिय मित्र और टीम के साथी चेतेश्वर पुजारा जो पिछले कुछ सीजन से ससेक्स का प्रतिनिधित्व करते हुए टीम को मैच जीतने में मदद कर रहे हैं, इसमें मैं भी उनकी मदद कर पाऊंगा।'

Also Read: Cricket History

बता दें कि ससेक्स के साथ डील साइन करना जहां एक तरफ जयदेव उनादकट के लिए एक सपना पूरा होने जैसा है, वहीं दूसरी तरफ इंडियन टीम के लिए यह बड़ा झटका है। ऐसा इसलिए क्योंकि बीते समय में जयदेव उनादकट को इंडियन टीम के साथ ट्रेवल करते हुए देखा गया है। उनादकट टीम का हिस्सा थे, ऐसे में यह माना जा रहा था कि उन्हें इंडियन वर्ल्ड कप स्क्वाड में भी शामिल किया जा सकता है। बीते समय में इंजरी के कारण इंडियन टीम मुश्किलों में दिखी है। ऐसे में उनादकट को टीम ऑप्शन के रूप में देख रही थी, लेकिन उनका ससेक्स के साथ डील साइन करने का मतलब यह है कि वह वर्ल्ड कप के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।

Advertisement

Advertisement