वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का आगाज होने में कुछ ही महीनों का समय बचा है। इस साल आईसीसी का यह बड़ा टूर्नामेंट भारत की मेजबानी में खेला जाएगा। कप्तान रोहित शर्मा की लीडरशिप में इंडियन टीम अपने घर पर यह टूर्नामेंट जीतना चाहेगी, लेकिन इससे पहले टीम को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल, भारतीय टीम के अनुभवी गेंदबाज जयदेव उनादकट वर्ल्ड कप 2023 की रेस से बाहर हो चुके हैं।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, जयदेव उनादकट ने इंग्लिश काउंटी टीम ससेक्स के साथ एक तीन मैचों का कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है। अब उनादकट 3 सितंबर को डरहम के खिलाफ ससेक्स के लिए मुकाबला खेलते नजर आएंगे। ससेक्स ने खुद अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से इस खबर की जानकारी फैंस को दी है। उन्होंने लिखा, 'हमें सितंबर में पहले तीन काउंटी चैंपियनशिप मैचों के लिए इंडियन इंटरनेशनल प्लेयर जयदेव उनादकट के साथ अनुबंध की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है।'
We are delighted to announce the signing of Indian international, Jaydev Unadkat for the first three County Championship matches in September. #GOSBTS
— Sussex Cricket (@SussexCCC) August 17, 2023
जयदेव उनादकट भी ससेक्स के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन करके काफी खुश नजर आए हैं। उन्होंने कहा, 'इंग्लिश काउंटी चैम्पियनशिप की एक अद्भुत विरासत है और मैं हमेशा से इसका हिस्सा बनने के लिए उत्सुक था। अब मुझे मेरे करियर के सही पड़ाव पर यह मौका मिला है। मुझे उम्मीद है कि मेरे प्रिय मित्र और टीम के साथी चेतेश्वर पुजारा जो पिछले कुछ सीजन से ससेक्स का प्रतिनिधित्व करते हुए टीम को मैच जीतने में मदद कर रहे हैं, इसमें मैं भी उनकी मदद कर पाऊंगा।'
See you in September, @JUnadkat! pic.twitter.com/8GlOLPCTrV
— Sussex Cricket (@SussexCCC) August 17, 2023