RCB के बल्लेबाज़ ने IPL 2024 से पहले मचाई तबाही, 81 गेंदों में ठोके 132 रन
आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के लिए खेलने वाले सुयश प्रभुदेसाई ने आईपीएल 2024 से पहले तूफानी पारी खेलकर आरसीबी फैंस को खुश कर दिया है।
विजय हजारे ट्रॉफी 2023 में कई भारतीय सितारे अपने जौहर दिखा रहे हैं और उन्हीं में से एक हैं आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के लिए खेलने वाले सुयश प्रभुदेसाई, जो नागालैंड के खिलाफ मुकाबले में धमाकेदार शतक बनाकर सुर्खियों में आ गए हैं। सुयश ने विजय हजारे ट्रॉफी के राउंड 5 के ग्रुप ई मुकाबले में गोआ के लिए खेलते हुए 81 गेंदों में 132 रनों की नाबाद तूफानी पारी खेल डाली।
नागालैंड के गेंदबाजों की जमकर पिटाई करते हुए सुयश ने 9 चौके और 6 गगनचुंबी छक्के लगाते हुए ये तूफानी पारी खेली। सुयश की इस पारी ने सोशल मीडिया पर आरसीबी फैंस को खुश होने का मौका दे दिया है। सुयश आईपीएल 2023 में भी खेले थे लेकिन वो अपनी छाप छोड़ने में असफल रहे थे लेकिन उन्होंने छोटी-छोटी पारियों से ये दिखाया था कि अगर उन्हें मौका दिया गया तो वो लंबी रेस के घोड़े बन सकते हैं।
Trending
घरेलू क्रिकेट में तो सुयश कुछ ऐसा ही करते हुए दिख रहे हैं लेकिन आईपीएल 2024 में वो आरसीबी के लिए एक अहम खिलाड़ी हो सकते हैं क्योंकि इस धमाकेदार फॉर्म में वो दिनेश कार्तिक के साथ मैच फिनिश कर सकते हैं। खैर अभी आईपीएल कुछ महीने दूर है लेकिन आरसीबी फैंस यही दुआ कर रहे हैं कि सुयश अपना ये फॉर्म आगे भी जारी रखें ताकि वो आरसीबी की जीत में अहम किरदार निभा सकें।
SUYASH PRABHUDESSAI STORM IN VIJAY HAZARE 2023....!!!!
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 1, 2023
132* runs from just 81 balls including 9 fours & 6 sixes - incredible batting, a player to watch out in RCB in IPL 2024. pic.twitter.com/1jOptQdFJQ
Also Read: Live Score
वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो सुयश प्रभुदेसाई और स्नेहल कौथानकर के शतकों की बदौलत गोआ ने निर्धारित 50 ओवरों में 6 विकेट खोकर 383 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। नागालैंड के लिए गेंदबाजी में चोपिसे होपोंगक्यू को सबसे ज्यादा तीन विकेट मिले। जवाब में नागालैंड की टीम ने शुरुआती 7 ओवरों में ही अपने दो विकेट गंवा दिए और फिलहाल वो मैच से काफी बाहर नजर आ रहे हैं अगर यहां से नागालैंड को मैच जीतना है तो किन्हीं दो बल्लेबाजों को करिश्माई पारियां खेलनी होंगी।