आईपीएल 2025 के पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 7 विकेट से हराकर सीजन की शानदार शुरुआत की। मैच में कोलकाता की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 174 रन बनाए लेकिन आरसीबी ने 16.2 ओवर में सिर्फ 3 विकेट खोकर ही लक्ष्य हासिल कर लिया और टूर्नामेंट का आगाज़ जीत के साथ किया।
आरसीबी की इस जीत में स्पिनर सुयश शर्मा ने भी अहम भूमिका निभाई। सुयश शर्मा बेशक महंगे साबित हुए लेकिन उन्होंने आंद्रे रसल का एक बहुत बड़ा विकेट भी लिया और जिस गेंद पर उन्होंने रसल को आउट किया उसने काफी सुर्खियां बटोरीं। उनकी ये गेंद 16वें ओवर में देखने को मिली जब ओवर की चौथी गेंद उन्होंने गूगली डाली लेकिन खतरनाक आंद्रे रसल इस गेंद को समझ नहीं पाए और हवाई शॉट लगाने के चक्कर में क्लीन बोल्ड हो गए।
— IndianPremierLeague (@IPL) March 22, 2025
Suyash Sharma gets the big one #RCB bowlers continue to chip away at the wickets
Updates https://t.co/C9xIFpQDTn#TATAIPL | #KKRvRCB | @RCBTweets pic.twitter.com/rPqOIGCnYY
एक विकेट लेने के बावजूद, सुयश महंगे साबित हुए और अपने चार ओवर में 47 रन लुटा दिए। आरसीबी के लिए अपना डेब्यू करने वाले क्रुणाल पांड्या ने तीन विकेट लिए, जिसकी बदौलत आरसीबी केकेआर को कम स्कोर पर रोकने में कामयाब रही। एक वक्त ऐसा था जब केकेआर का स्कोर 1 विकेट पर 107 रन था और टीम बड़े स्कोर की तरफ बढ़ती नजर आ रही थी लेकिन आखिरी 10 ओवरों में आरसीबी ने शानदार वापसी कर ली।