Suzie Bates Record: न्यूजीलैंड वुमेंस क्रिकेट टीम (New Zealand Women's Cricket Team) की दिग्गज खिलाड़ी सुज़ी बेट्स (Suzie Bates) ने सोमवार, 06 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका (NZ-W vs SA-W) के खिलाफ इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेले जा रहे आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 (ICC Women's World Cup 2025) के सातवें मुकाबले में मैदान पर उतरते ही इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि सुज़ी बेट्स के नाम एक ऐसा महारिकॉर्ड दर्ज हो गया है जो कि दुनिया का कोई भी दूसरा खिलाड़ी नहीं बना सका।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, 38 वर्षीय सुज़ी बेट्स के इंटरनेशनल करियर का ये 350वां मुकाबला है। जान लें कि इसी के साथ सुज़ी बेट्स दुनिया की ऐसी पहली खिलाड़ी बन गईं हैं जिन्होंने बिना कोई टेस्ट मैच खेले 350 इंटरनेशनल मैच खेलने का कारनामा किया। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के डेविड मिलर हैं, जिन्होंने बिना कोई टेस्ट मैच खेले 308 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। इतना ही नहीं, ये भी जान लीजिए कि सुज़ी बेट्स दुनिया की ऐसी पहली महिला क्रिकेटर भी बन गईं हैं जिन्होंने 350 इंटरनेशनल मैच खेले।
बात करें इस बड़े मुकाबले में सुज़ी बेट्स के प्रदर्शन की तो इंदौर के मैदान पर वो अपनी बल्लेबाज़ी से कुछ खास नहीं कर सकीं और सिर्फ 1 गेंद खेलकर बिना कोई स्कोर किए आउट हुईं। उन्हें मारिजाने कैप ने न्यूजीलैंड की इनिंग की पहली ही गेंद पर LBW करके आउट किया।