Womens T20 WC 2024, Final: सूजी बेट्स ने रचा इतिहास, मिताली राज को पछाड़ते हुए बनाया ये वर्ल्ड रिकॉर् (Image Source: Google)
आईसीसी वूमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में न्यूज़ीलैंड की अनुभवी बल्लेबाज सूजी बेट्स ने इतिहास रच दिया। फाइनल के दौरान मिताली राज को पछाड़कर सूजी बेट्स इंटरनेशनल क्रिकेट में वूमेंस क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाली खिलाड़ी बन गईं।
वूमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल बेट्स का 171वां टी20 इंटरनेशनल और इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल मिलाकर 334वां मैच था। 37 साल की बेट्स ने 2006 में अपना डेब्यू किया था। उन्होंने एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है। सुजी बेट्स ने फाइनल में 31 गेंद में 3 चौको की मदद से 32 रन की पारी खेली।
A new high in women's cricket for Suzie Bates And what an occasion to bring it up! #T20WorldCup #WhateverItTakes #SAvNZ pic.twitter.com/pYVFyarzYo
— ICC (@ICC) October 20, 2024
वूमेंस क्रिकेट में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने वाली खिलाड़ी