Advertisement

Womens T20 WC 2024, Final: सूजी बेट्स ने रचा इतिहास, मिताली राज को पछाड़ते हुए बनाया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

वूमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल के दौरान सूजी बेट्स ने मिताली राज को पछाड़ते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाली खिलाड़ी बन गयी।

Advertisement
Womens T20 WC 2024, Final: सूजी बेट्स ने रचा इतिहास, मिताली राज को पछाड़ते हुए बनाया ये वर्ल्ड रिकॉर्
Womens T20 WC 2024, Final: सूजी बेट्स ने रचा इतिहास, मिताली राज को पछाड़ते हुए बनाया ये वर्ल्ड रिकॉर् (Image Source: Google)
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
Oct 20, 2024 • 09:47 PM

आईसीसी वूमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में न्यूज़ीलैंड की अनुभवी बल्लेबाज सूजी बेट्स ने इतिहास रच दिया। फाइनल के दौरान मिताली राज को पछाड़कर सूजी बेट्स इंटरनेशनल क्रिकेट में वूमेंस क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाली खिलाड़ी बन गईं। 

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
October 20, 2024 • 09:47 PM

वूमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल बेट्स का 171वां टी20 इंटरनेशनल और इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल मिलाकर 334वां मैच था। 37 साल की बेट्स ने 2006 में अपना डेब्यू किया था। उन्होंने एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है। सुजी बेट्स ने फाइनल में 31 गेंद में 3 चौको की मदद से 32 रन की पारी खेली।

Trending

वूमेंस क्रिकेट में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने वाली खिलाड़ी 

334 मैच- सूजी बेट्स (न्यूज़ीलैंड) - 163 वनडे, 171 टी20 इंटरनेशनल 

333 मैच - मिताली राज (भारत) - 12 टेस्ट, 232 वनडे, 89 टी20 इंटरनेशनल 

322 मैच - एलिस पेरी (ऑस्ट्रेलिया) - 13 टेस्ट, 147 वनडे, 162 टी20 इंटरनेशनल 

316 मैच - हरमनप्रीत कौर (भारत) - 6 टेस्ट, 133 वनडे, 177 टी20 इंटरनेशनल 

309 मैच - शार्लोट एडवर्ड्स (इंग्लैंड) - 23 टेस्ट, 191 वनडे, 95 टी20 इंटरनेशनल 

वूमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में न्यूज़ीलैंड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 168 रन का स्कोर टांगा। सूजी बेट्स के अलावा (32) के अलावा अमेलिया केर ने 38 गेंद में 4 चौको की मदद से 43 रन की पारी खेली। ब्रुक हॉलिडे ने 28 गेंद में 3 चौको की मदद से 38 रन की पारी खेली। नॉनकुलुलेको म्लाबा ने साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट अपने नाम किये। एक-एक विकेट अयाबोंगा खाका, क्लो ट्रायॉन और नादिन डी क्लार्क को मिला। 

न्यूज़ीलैंड वूमेंस की प्लेइंग इलेवन: सुजी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, अमेलिया केर, सोफी डिवाइन (कप्तान), ब्रुक हॉलिडे, मैडी ग्रीन, इसाबेला गेज़ (विकेटकीपर), रोज़मेरी मैयर, ली ताहुहू, ईडन कार्सन, फ्रैन जोनास। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

साउथ अफ्रीका वूमेंस की प्लेइंग इलेवन: लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), ताज़मिन ब्रिट्स, एनेके बॉश, मारिजाने कैप, क्लो ट्रायॉन, सुने लुस, नादिन डी क्लार्क, एनेरी डर्कसन, सिनालो जाफ्टा (विकेटकीपर), नॉनकुलुलेको म्लाबा, अयाबोंगा खाका। 

Advertisement

Advertisement