सूज़ी बेट्स ने जीता महिला ICC वनडे और टी20 प्लेयर ऑफ़ द इयर का ख़िताब
दुबई, 14 दिसम्बर (CRICKETNMORE)| न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स ने बुधवार को आईसीसी की साल की सबसे अच्छी टी-20 और वन डे खिलाड़ी का पुरस्कार जीत लिया। यह दोहरी उपलब्धि हासिल करने वाली पहली खिलाड़ी हैं। 14 सितम्बर, 2015 से 20
दुबई, 14 दिसम्बर (CRICKETNMORE)| न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स ने बुधवार को आईसीसी की साल की सबसे अच्छी टी-20 और वन डे खिलाड़ी का पुरस्कार जीत लिया। यह दोहरी उपलब्धि हासिल करने वाली पहली खिलाड़ी हैं। 14 सितम्बर, 2015 से 20 सितम्बर, 2016 के बीच के रिकार्ड को ध्यान में रखते हुए आईसीसी ने इस पुरस्कार के लिए बेट्स का चयन किया है।
यह भी पढ़ें: चेन्नई टीम में टीम इंडिया में शामिल होगा नया बल्लेबाज, कुंबले दे रहे हैं खास ट्रेनिंग
बेट्स ने इस दौरान आठ वन डे मैचों में 472 रन बनाए और आठ विकेट भी हासिल किए। टी-20 में बेट्स ने इस दौरान कुल 429 रन बनाए।बेट्स ने इसे शानदार उपलब्धि करार दिया है। उन्होंने कहा कि हालांकि वह दोनों पुरस्कार जीतकर थोड़ा हतप्रभ हैं।
Trending
And Bates is also the winner of the ICC Women's T20I Player of the Year after an outstanding #WT20 #ICCAwards
— ICC (@ICC) December 14, 2016
MORE: https://t.co/4dOjjpnJdH pic.twitter.com/JZni4KHuTI