स्वान की गैरमौजूदगी इंग्लैंड को पड़ेगी भारी-पीटरसन
दिग्गज ऑफ स्पिन गेंदबाज ग्रीम स्वान की गैर-मौजूदगी इंग्लैंड को काफी खल रही है। इंग्लिश क्रिकेटर केविन पीटरसन के मुताबिक भारत के खिलाफ शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज में रिटायर्ड खिलाड़ी ग्रीम स्वान की गैरमौजूदगी इंग्लैंड के लिए मुश्किलें पैदा
नॉटिंघम/नई दिल्ली, 8 जुलाई (हि.स.)। दिग्गज ऑफ स्पिन गेंदबाज ग्रीम स्वान की गैर-मौजूदगी इंग्लैंड को काफी खल रही है। इंग्लिश क्रिकेटर केविन पीटरसन के मुताबिक भारत के खिलाफ शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज में रिटायर्ड खिलाड़ी ग्रीम स्वान की गैरमौजूदगी इंग्लैंड के लिए मुश्किलें पैदा कर सकती हैं।
पीटरसन ने कहा कि स्वान की गेंदबाजी ने पहले एंड्रयू स्ट्रॉस की कप्तानी को शानदार बनाने में अहम भूमिका निभाई और बाद में कुक की। भारतीय टीम स्वान का काफी सम्मान करती है और जाहिर तौर पर भारतीय टीम काफी उत्साहित होगी क्योंकि उन्हें स्वान का सामना नहीं करना पड़ेगा।
Trending
गौरतलब है कि पिछली एशेज सीरीज में इंग्लैंड को मिली 0-5 की करारी हार के बाद स्पिनर स्वान ने संन्यास की घोषणा कर दी थी
हिन्दुस्थान समाचार/धीरेन्द्र