सिडनी टेस्ट के पहले दिन पुजारा और मयंक अग्रवाल का कमाल, भारत का स्कोर 4 विकेट पर 303 रन
3 जनवरी। साल 2019 में पुजारा ने टेस्ट क्रिकेट का पहला शतक जमा दिया है। पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में 3 शतक जमाकर कमाल कर दिया है। स्कोरकार्ड सिडनी टेस्ट के पहले दिन भारतीय टीम ने 4 विकेट पर 303 रन
3 जनवरी। साल 2019 में पुजारा ने टेस्ट क्रिकेट का पहला शतक जमा दिया है। पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में 3 शतक जमाकर कमाल कर दिया है। स्कोरकार्ड
सिडनी टेस्ट के पहले दिन भारतीय टीम ने 4 विकेट पर 303 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज में यह पहली दफा हुआ है जब एक दिन में 300 या उससे ज्यादा रन बने हैं।
Also Read
पुजारा- पुजारा, पुजारा, हर तरफ हो रही है चेतेश्वर पुजारा की चर्चा
पहले दिन के खेल खत्म होने तक पुजारा 130 और हनुमा विहारी 39 रन पर नाबाद हैं। दोनों के बीच अबतक 75 रनों की साझेदारी हो गई है।
पुजारा के अलावा पहले दिन मयंक अग्रवाल ने भी कमाल करते हुए 77 रन की पारी खेली। विराट कोहली 23, केएल राहुल 9 और रहाणे 18 रन बनाकर आउट हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया के तरफ से जोश हैजलवुड को 2 विकेट मिला तो वहीं मिचेल स्टार्क और नाथन लियोन को एक - एक विकेट मिला।