Advertisement

सिडनी टेस्ट,लाइव स्कोर : भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया

सिडनी/10 जनवरी (CRICKETNMORE) । सिडनी टेेस्ट के पांचवें और आखिरी दिन का खेल जारी है। आज बिना कोई गेंद खेले ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट पर 251 रन पर अपनी दूसरी पारी

Advertisement
Murli Vijay
Murli Vijay ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 10, 2015 • 10:41 PM

सिडनी/10 जनवरी (CRICKETNMORE) । सिडनी टेेस्ट के पांचवें और आखिरी दिन का खेल जारी है। आज बिना कोई गेंद खेले ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट पर 251 रन पर अपनी दूसरी पारी घोषित कर दी जिसके बाद भारतीय टीम को बल्लेबाजी करने के लिए उतरी है । भारत को जीत के लिए 349 रन बनाने हैं।  

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 10, 2015 • 10:41 PM

लाइव स्कोर : भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया

Trending

सिडनी टेस्ट के चौथे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 251 रन बनाकर 348 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली थी । ब्रैड हैडिन (31) और रय़ान हैरिस नाबाद रहे थे । ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में क्रिस रोजर्स, स्टीवन स्मिथ और जो बर्न्स ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। 

भारतीय टीम के पहली पारी में 475 रन पर सिमटने के बाद ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी है। ऑस्ट्रेलिया के पास पहली पारी में 97 रन की बढ़त हासिल की थी ।

भारतीय टीम 5 विकेट पर 342 से आगे खेलने उतरी थी। भारत ने कप्तान कोहली और अपने करियर का दूसरा मैच खेल रहे लोकेश राहुल के शानदार शतक की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया के स्कोर का करारा जवाब दिया । इसके अलावा रोहित शर्मा ने भी अर्धशतकीय पारी खेली।

इससे पहले दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट पर 572 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित कर दी थी। मैच के दूसरे दिन कप्तान स्टीव स्मिथ ने शानदार शतक लगाया। शेन वॉटसन ने 85 और उनके अलावा शॉन मार्श और जो बर्न्स ने भी शानदार अर्धशतक लगाया। बड़े स्कोर का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की बेहद खराब रही और टीम को केवल 0 के स्कोर पर पहला झटका मुरली विजय के रूप में लगा। पिछले तीन मैचों में शानदार पारी खेलने वाली मुरली विजय अपना खाता भी नहीं खोल पाए। भारत ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट के नुकसान पर 71 रन बनाए थे।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम की शुरूआत बेहद शानदार रही । डेविड वॉर्नर और क्रिस रोजर्स की जोड़ी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए 200 रन जोड़े। डेविड वॉर्नर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करी और 108 गेंदों में 100 रन पूरे किए। इस सीरीज में वॉर्नर का यह तीसरा शतक है। क्रिस रोजर्स बदकिस्मत रहे और 95 रन के स्कोर पर आउट हो गए। रोजर्स का इस सीरीज में यह पांचवा अर्धशतक था।  भारत के लिए आर अश्विन और मोहम्मद शमी ने एक-एक विकेट लिया।  

भारत की टीम आज अपने नए कप्तान विराट कोहली की कप्तानी में मैदान पर उतरी है । ऑस्ट्रेलिया के लिए यह मैच खास है क्योंकि फिलिप ह्यूजेस की मौत के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली बार इस मैदान पर खेल रही है। 

भारतीय टीम में चार बदलाव किए गए गए हैं। धोनी के संन्यास के बाद रिद्धिमान साहा विकेटकीपर के तौर पर टीम में आए हैं। बल्लेबाजी में खराब फॉर्म से झूझ रहे शिखर धवन और चेतेश्वर पुजारा की जगह रोहित शर्मा और सुरेश रैना को टीम में शामिल किया गया है। गेंदबाजी में इशांत शर्मा की जगह भुवनेश्वर कुमार को शामिल किया गया है। भुवनेश्वर चोट के कारण पिछले तीन टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे। ऑस्ट्रेलिया की टीम में केवल एक बदलाव किया है। मिचेल जॉनसन के चोटिल होने के बाद मिचेल स्टार्क को टीम में शामिल किया गया है। 

टीम (अंतिम ग्यारह खिलाड़ी):

भारत : मुरली विजय , के राहुल , रोहित शर्मा , विराट कोहली (कप्तान) , अजिंक्या रहाने , सुरेश रैना , रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर) , आर अश्विन , भुवनेश्वर कुमार , उमेश यादव , मोहम्मद शमी

ऑस्ट्रेलिया : क्रिस रोजर्स , डेविड वार्नर , शेन वॉटसन , स्टीव स्मिथ (कप्तान) , शॉन मार्श , जोसेफ बर्न्स , ब्रैड हैडिन (विकेटकीपर) , रयान हैरिस , मिचेल स्टार्क , नैथन लॉयन , जोश हेज़लवूड

 

Advertisement

TAGS
Advertisement