Advertisement
Advertisement
Advertisement

BBL में तो हद ही हो गई, सिर्फ 15 रन पर ऑलआउट हो गई टीम

बिग बैश लीग 2022 में सिडनी थंडर्स और एडिलेड स्ट्राइकर्स के बीच खेले गए मैच में इतिहास रच दिया गया। इस मैच में सिडनी की टीम सिर्फ 15 रन पर पावरप्ले के अंदर ही ऑलआउट हो गई।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav December 16, 2022 • 17:56 PM
Cricket Image for BBL में तो हद ही हो गई, सिर्फ 15 रन पर ऑलआउट हो गई टीम
Cricket Image for BBL में तो हद ही हो गई, सिर्फ 15 रन पर ऑलआउट हो गई टीम (Image Source: Google)
Advertisement

क्रिकेट के मैदान में अक्सर रिकॉर्ड्स बनते और टूटते रहते हैं लेकिन बिग बैश लीग 2022 के पांचवें मैच में एक ऐसा रिकॉर्ड बन गया जो शायद ही कभी टूट पाए। सिडनी थंडर्स और एडिलेड स्ट्राइकर्स के बीच खेले गए मैच में सिडनी की टीम सिर्फ 15 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। पुरुषों के टी-20 खेल में ये अब तक का सबसे कम स्कोर है।

शुक्रवार को खेले गए इस मैच में एडिलेड स्ट्राइकर्स की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 139 रन बनाए थे और सिडनी की टीम को 140 रनों का लक्ष्य दिया था। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए, थंडर्स के टॉप चार बल्लेबाज़ों में से तीन तो बिना खाता खोले ही आउट हो गए। इसके बाद विकेटों की ऐसी झड़ी लगी कि सिडनी की टीम 5.5 ओवर में 15 रन पर ऑलआउट हो गई।

Trending


स्ट्राइकर्स के सीमर हेनरी थॉर्नटन ने पावरप्ले में तीन ओवर के भीतर पांच विकेट लेकर सिडनी के मध्य क्रम को ध्वस्त कर दिया। थंडर्स का कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक का स्कोर नहीं बना पाया और पूरी टीम पावरप्ले में ही 15 रन बनाकर आउट हो गई। इससे पहले टी-20 फॉर्मैट में सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड तुर्की के नाम दर्ज था जो उन्होंने 2019 में चेक गणराज्य के खिलाफ बनाया था। उस मैच में तुर्की की टीम सिर्फ 21 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी।

Also Read: Roston Chase Picks Up His All-Time XI, Includes 3 Indians

अगर आप ये सोच रहे हैं कि सिडनी की टीम कोई हल्की टीम थी तो आप बहुत बड़ी गलतफहमी में हैं। इस मैच में सिडनी के लिए धाकड़ इंग्लिश बल्लेबाज़ एलेक्स हेल्स और दक्षिण अफ्रीकी स्टार बल्लेबाज़ राइली रूसो भी खेल रहे थे लेकिन ये दोनों ही बल्लेबाज़ फ्लॉप रहे। हेल्स बिना खाता खोले आउट हो गए जबकि रूसो सिर्फ 3 रन बनाकर चलते बने। इस शर्मनाक रिकॉर्ड के बाद सिडनी की टीम का काफी मज़ाक बनाया जा रहा है और सोशल मी़डिया पर भी बीबीएल ट्रेंड कर रहा है।


Cricket Scorecard

Advertisement