क्रिकेट के मैदान में अक्सर रिकॉर्ड्स बनते और टूटते रहते हैं लेकिन बिग बैश लीग 2022 के पांचवें मैच में एक ऐसा रिकॉर्ड बन गया जो शायद ही कभी टूट पाए। सिडनी थंडर्स और एडिलेड स्ट्राइकर्स के बीच खेले गए मैच में सिडनी की टीम सिर्फ 15 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। पुरुषों के टी-20 खेल में ये अब तक का सबसे कम स्कोर है।
शुक्रवार को खेले गए इस मैच में एडिलेड स्ट्राइकर्स की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 139 रन बनाए थे और सिडनी की टीम को 140 रनों का लक्ष्य दिया था। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए, थंडर्स के टॉप चार बल्लेबाज़ों में से तीन तो बिना खाता खोले ही आउट हो गए। इसके बाद विकेटों की ऐसी झड़ी लगी कि सिडनी की टीम 5.5 ओवर में 15 रन पर ऑलआउट हो गई।
स्ट्राइकर्स के सीमर हेनरी थॉर्नटन ने पावरप्ले में तीन ओवर के भीतर पांच विकेट लेकर सिडनी के मध्य क्रम को ध्वस्त कर दिया। थंडर्स का कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक का स्कोर नहीं बना पाया और पूरी टीम पावरप्ले में ही 15 रन बनाकर आउट हो गई। इससे पहले टी-20 फॉर्मैट में सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड तुर्की के नाम दर्ज था जो उन्होंने 2019 में चेक गणराज्य के खिलाफ बनाया था। उस मैच में तुर्की की टीम सिर्फ 21 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी।
Unbelievable #Cricket #BBL #BBL12 #BigBash #SydneyThunder pic.twitter.com/8XwuVlbPO7
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) December 16, 2022