Syed Mushtaq Ali Trophy 2020, 20 Hotel Staffs Testes positive for Corona; team players are safe (Syed Mushtaq Ali Trophy)
सयैद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट की शुरुआत 10 जनवरी से होने वाली है। इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले चेन्नई से एक बड़ी खबर आई है।
चेन्नई के जिस होटल में मेघालय, मिजोरम और मणिपुर की टीमें है वहां के 20 कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। लेकिन अच्छी बात यह है कि तीनों ही टीम के काई भी खिलाड़ी या सपोर्ट स्टाफ इसकी चपेट में नहीं आए हैं।
ये सभी टीमें लीला पैलेस में ठहरी है जहां पर लगातार कोरोना के नए मामले आ रहे है। लीला पैलेस से पहले आईटीसी ग्रैंड चोला के पास भी कोरोना का प्रकोप बढ़ता हुआ दिख रहा था। चेन्नई कॉरपोरेशन के एक अधिकारी ने इस खबर पर मुहर लगाई है कि वहां के होटल के स्टाफ को कोरोना हुआ है और पहला मामला 31 दिसंबर को आया था।