Sylhet: India's Smriti Mandhana plays a shot during the Women's Asia Cup 2022 final match between (Image Source: IANS)
भारत की कार्यवाहक कप्तान स्मृति मंधाना ने त्रिकोणीय सीरीज के पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 27 रन की जीत के लिए अमनजोत कौर और दीप्ति शर्मा की जमकर सराहना करते हुए कहा कि दोनों ने कमाल का प्रदर्शन किया।
मंधाना ने मैच के बाद कहा, हमने मैच से पहले बात की थी कि हमें अपना जज्बा दिखाने की जरूरत है और टीम ने यह कर दिखाया। अमनजोत और दीप्ति के बीच साझेदारी ने यह दिखाया। फिर हमारे गेंदबाजों ने इस पिच पर अपना काम किया। जो शुरूआत हमें मिली, उससे लगा कि 120-130 तक हम पहुंचेंगे, लेकिन हमने लगभग 15 रन और बना लिए, इसका श्रेय उन्हें जाता है।
कप्तान ने कहा, बल्लेबाजों ने हमें बताया कि गेंद घूम रही है, यह सूखी पिच थी और हमारे स्पिनरों को लगा था कि वे अच्छी गेंदबाजी कर सकते हैं। उन्होंने जो कुछ भी किया, वह देखने लायक था।