ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन के गाबा इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे और फाइनल टेस्ट में भारत के लिए बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टी नटराजन (T Natarajan) ने डेब्यू किया। वह भारत के लिए टेस्ट खेलने वाले 300वें क्रिकेटर बने। इसके अलावा टेस्ट डेब्यू करते ही उन्होंने एक खास रिकॉर्ड भी बना दिया।
नटराजन भारत के पहले ऐसे क्रिकेटर बन गए हैं जिन्होंने एक दौरे पर ही इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में डेब्यू किया है।
ऑस्ट्रेलिया के साथ हुई लिमिटेड ओवरों की सीरीज में खेल चुके नटराजन और सुंदर को मूल रूप से नेट बॉलर्स के तौर पर ऑस्ट्रेलिया लाए गए थे लेकिन किस्मत उनका साथ देती गई और उनके लिए नए दरवाजे खुलते गए।
T Natarajan:
— Sarang Bhalerao (@bhaleraosarang) January 15, 2021
India’s 300th Test cricketer
First Indian cricketer to make his debut in all three formats on the same tour #AUSvsIND pic.twitter.com/HBrZkN2Nei