T Natarajan has the line and length, says David Warner (T Natarajan and David Warner)
ऑस्ट्रेलिया के सालमी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने शनिवार को भारत के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टी.नटराजन (T Natarajan) की तारीफ की है और कहा कि उनके पास अच्छी लाइन-लैंग्थ है। वॉर्नर ने हालांकि इस बात पर कोई जवाब नहीं दिया कि अगर नटराजन आखिरी के दो टेस्ट मैचों में खेलते हैं तो वह उनका सामना कैसे करेंगे।
नटराजन और वॉर्नर दोनों आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हैं। वॉर्नर हैदराबाद के कप्तान हैं। नटराजन ने इस साल आईपीएल पदार्पण किया और 16 मैचों में 16 विकेट लिए थे। इसके बाद वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नेट गेंदबाज के तौर पर भारतीय टीम में शामिल किए गए थे।
चोटों के कारण उन्हें हालांकि टी-20 और वनडे पदार्पण का मौका मिला। उमेश यादव के चोटिल होने के बाद वह टेस्ट टीम में भी शामिल किए गए।