Advertisement
Advertisement
Advertisement

डेविड वॉर्नर ने की टी नटराजन की तारीफ, कहा उनेके पास अच्छी लाइन-लैंग्थ

ऑस्ट्रेलिया के सालमी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने शनिवार को भारत के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टी.नटराजन (T Natarajan) की तारीफ की है और कहा कि उनके पास अच्छी लाइन-लैंग्थ है। वॉर्नर ने हालांकि इस बात पर कोई

IANS News
By IANS News January 02, 2021 • 19:24 PM
T Natarajan has the line and length, says David Warner
T Natarajan has the line and length, says David Warner (T Natarajan and David Warner)
Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के सालमी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने शनिवार को भारत के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टी.नटराजन (T Natarajan) की तारीफ की है और कहा कि उनके पास अच्छी लाइन-लैंग्थ है। वॉर्नर ने हालांकि इस बात पर कोई जवाब नहीं दिया कि अगर नटराजन आखिरी के दो टेस्ट मैचों में खेलते हैं तो वह उनका सामना कैसे करेंगे।

नटराजन और वॉर्नर दोनों आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हैं। वॉर्नर हैदराबाद के कप्तान हैं। नटराजन ने इस साल आईपीएल पदार्पण किया और 16 मैचों में 16 विकेट लिए थे। इसके बाद वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नेट गेंदबाज के तौर पर भारतीय टीम में शामिल किए गए थे।

Trending


चोटों के कारण उन्हें हालांकि टी-20 और वनडे पदार्पण का मौका मिला। उमेश यादव के चोटिल होने के बाद वह टेस्ट टीम में भी शामिल किए गए।

वॉर्नर ने शनिवार को मीडिया से बात करते हुए कहा, "मुझे पता नहीं। मैं उनके रणजी ट्रॉफी के आंकड़े नहीं जानता। मुझे पता है कि उनके पास अच्छी लाइन-लैंग्थ है, लेकिन टेस्ट में लगातार ओवर फेंकना एक अलग बात है। मैं 100 फीसदी आश्वास्त नहीं हूं।"

वॉर्नर ने कहा, "मुझे लगता है कि नटारजन के लिए यह बड़ी बात है। वह यहां अपने पहले बच्चे के जन्म को छोड़कर नेट गेंदबाज के तौर पर टीम में आए थे। उनको बधाई और वह काफी अच्छे गेंदबाज हैं। मुझे यह देखना का मौका मिला और आईपीएल में उनकी कप्तानी करने का मौका मिला। मैं उन्हें बधाई देता हूं। उन्हें जब मौका मिलेगा, हम जानते हैं कि वह काफी सहज हैं और जानते हैं कि उन्हें क्या करना है।" 
 


Cricket Scorecard

Advertisement