टी-10 लीग 2019: जानिए पूरा शेड्यूल, टीमों के नाम, खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट और लाइव टेलीकास्ट, LIVE स (T10 League twitter)
26 अक्टूबर। टी-10 लीग का तीसरा सीजन 14 नवंबर से शुरू होने वाला है। यह टी-10 टूर्नामेंट 14 नवंबर से 24 नवंबर के बीच अबू धाबी में शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस लीग में कुल 8 टीमें भाग रहे रही हैं।
टी-10 लीग में मराठा अरेबियंस, बंगला टाइगर्स, अबू धाबी, डेक्कन ग्लैडिएटर्स, कलंदर्स, दिल्ली बुल्स, नॉर्दर्न वॉरियर्स, कर्नाटक टस्कर्स जैसी टीम भाग ले रही हैं। गौरतलब कि इस टी-10 लीग की शुरूआत साल 2017 में हुई थी।
अब तक टी-10 लीग का खिताब साल 2017 में टीम केरला किंग्स ने हासिल किया था तो वहीं 2018 में नॉर्दर्न वॉरियर्स का खिताब जीत चुकी है।