दुबई, 4 सितम्बर (CRICKETNMORE)| ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी शेन वॉटसन का मानना है कि टी-10 का प्रारूप क्रिकेट को आधुनिक रूप से सशक्त करने में मदद करेगा। वॉटसन ने कहा कि यह प्रारूप निश्चित तौर पर क्रिकेट प्रेमियों के लिए रोमांचक प्रारूप होगा।
संयुक्त अरब अमीरात में 23 नवम्बर से शुरू हो रही टी-10 लीग में वॉटसन को द कराचियान्स टीम का नेतृत्व करते देखा जाएगा। उनका कहना है कि टी-10 क्रिकेट के प्रशंसकों में और भी इजाफा करेगा।
क्रिकेट केलैंडर में टी-10 लीग के शामिल होने के बारे में पूछे जाने पर वॉटसन ने कहा, "वर्तमान में क्रिकेट के कई प्रारूप हैं, तो मुझे नहीं लगता कि यह प्रारूप तुरंत ही अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शामिल हो पाएगा। हालांकि, मुझे लगता है कि इस लीग की धारणा काफी रोमांचक है और क्रिकेट को और भी रोमांचक बनाने के लिए नए प्रारूपों के लिए हमेशा इस खेल में जगह होती है।"