जब भी किसी टूर्नामेंट में पाकिस्तानी खिलाड़ी खेल रहे हों और हमें वहां कॉमेडी से भरे और अजीबोगरीब मूमेंट्स ना देखने को मिलें, ऐसा भला कैसे हो सकता है। अब ऐसा ही कुछ इंग्लैंड में खेले जा रहे टी-20 ब्लास्ट टूर्नामेंट देखने को मिला है जहां पाकिस्तान के बल्लेबाज हैदर अली डर्बीशायर के लिए खेल रहे थे और वो जिस तरह से स्टंप आउट हुए वो चर्चा का विषय बन गया।
टी-20 ब्लास्ट के नॉर्थ ग्रुप मैच में डर्बीशायर का मुकाबला वार्विकशायर के बीच हो रहा था। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए वार्विकशायर ने निर्धारित 20 ओवरों में 203 रन बनाए और डर्बीशायर के सामने जीत के लिए 120 गेंदों में 204 रनों का लक्ष्य रखा। इस मैच को तो डर्बीशायर ने 3 गेंदें और 6 विकेट रहते जीत लिया लेकिन डर्बीशायर के लिए ओपनिंग करने आए हैदर अली, जिस तरह से आउट हुए उसे देखकर हर कोई हैरान रह गया।
204 रनों का पीछा करते हुए डर्बीशायर की टीम ने शानदार शुरुआत की। लुइस रीस और हैदर अली ने पहले विकेट के लिए 95 रनों की साझेदारी की और ये साझेदारी हैदर अली के आउट होने के बाद टूटी। हैदर अली 33 गेंदों में 48 रन बनाकर खेल रहे थे लेकिन तभी 11वें ओवर की दूसरी गेंद पर डैनी ब्रिग्स ने हैदर अली को बीट कर दिया और विकेटकीपर एलेक्स डेविस ने बहुत ही मजेदार तरीके से हैदर अली को स्टंप कर दिया।
Make sense of this Haider Ali stumping #Blast23 pic.twitter.com/d1iD6t1yMZ
— Vitality Blast (@VitalityBlast) June 7, 2023