T20 Blast 2022: इंग्लैंड की फेमस टी20 लीग T20 ब्लास्ट के 20वें सीजन की शुरुआत हो चुकी है। बुधवार को पहले दिन खेले गए दो मैचों में पहले ही मैदान पर कुछ शानदार पल देखने को मिले। 2021 के फाइनलिस्ट केंट और समरसेट के बीच पहले साउथ ग्रुप मुकाबले में जॉर्डन कॉक्स ने शानदार फील्डिंग के प्रयास से एक निश्चित चौके को रोक लिया।
163 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए राइली रूसो ने अफगानिस्तान के कलाई के स्पिनर क़ैस अहमद की फुल-टॉस बॉल पर शानदार शॉट खेला। लेकिन, जॉर्डन कॉक्स अपने दाहिने ओर उछले और गेंद को रोकने के लिए डाइव लगा दी। गेंद को जिस तरह से उन्होंने बाउंड्री लाइन से खींचा वो देखने लायक था।
उनके इस एफर्ट की वजह से 2 रन बचे थे। वहीं सोशल मीडिया पर भी फिल्डर के इस एफर्ट की जमकर तारीफ हो रही है। वहीं अगर मैच की बात करें तो समरसेट ने अंततः आठ विकेट और पांच गेंद शेष रहते हुए इस लक्ष्य का पीछा कर लिया था। राइली रूसो ने 81 रनों की नाबाद पारी खेली।
@jjordancox's reactions continue to stun us
— Vitality Blast (@VitalityBlast) May 25, 2022
This is some save on the boundary!#Blast22 pic.twitter.com/77VtnCTheG