T20 Cricket (Google Search)
मेलबर्न, 4 जून| ऑस्ट्रेलिया में जल्द ही प्रतिस्पर्धी क्रिकेट की वापसी हो रही है। डरविन जल्द ही एक टी-20 क्रिकेट की मेजबानी करने जा रहा है। क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू की रिपोर्ट के मुताबिक, सात डरविन प्रीमियर ग्रेड क्लब के अलावा आठवीं टीम आमंत्रण एकादश होगी जिसमें एशियाई समुदाय के बीच खेले जाने वाला टूर्नामेंट एनटी एशिया कप के खिलाड़ियों से मिलाकर बनाया जाएगा।
छह से आठ जून के बीच खेले जाने वाले इस राउंड रोबिन प्रारूप के टूर्नामेंट में कुल 15 मैच खेले जाएंगे। यह मैच मारार क्रिकेट ग्राउंड, गार्डन्स ओवल और काजाली ओवल के बीच खेले जाएंगे।
रिपोर्ट में साथ ही यह भी बताया गया है कि 200 प्रशंसक इस टूर्नामेंट के मैच देखने आ सकते हैं।