पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर इंजमाम उल हक (Inzamam ul Haq) ने भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को दिमाग लगाने की जरूरत है वाले बयान पर अपना रिएक्शन दिया है। इंजमाम ने कहा कि उन्हें रिवर्स स्विंग की कला सिखाने की जरूरत नहीं है। इंजमाम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सुपर 8 मुकाबले के दौरान भारतीय गेंदबाजों द्वारा गेंद के साथ कुछ करने का संकेत दिया था क्योंकि अर्शदीप सिंह दूसरी पारी के 15वें ओवर में गेंद को रिवर्स स्विंग करा रहे थे।
पाकिस्तान समाचार चैनल पर इस मामले पर अपने विचार शेयर करते हुए, इंजमाम ने कहा कि भारतीय गेंदबाज गेंद के साथ कुछ कर रहे थे क्योंकि सिर्फ 15 ओवर के बाद रिवर्स स्विंग का आना संभव नहीं है। दोनों ने मैदानी अंपायरों पर भारत का पक्ष लेने का भी आरोप लगाया था। इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे सेमीफाइनल से पहले प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित से इसका जवाब देने के लिए कहा गया था। भारतीय कप्तान ने कहा कि वेस्टइंडीज में ड्राई कंडीशंस रिवर्स स्विंग में मदद करती हैं और इसे समझने के लिए उन्हें अपना दिमाग लगाने की जरूरत है।
Rohit Sharma being Rohit Sharma ..
— Sir BoiesX (@BoiesX45) June 26, 2024
" Thoda Dimag Ko Kholna Padta Hai" pic.twitter.com/ZC0YpPnLf4
इंजमाम ने कहा कि, "हालांकि रोहित का ये कमेंट पूर्व पाकिस्तानी कप्तान को अच्छा नहीं लगा और उन्होंने कहा कि, "दिमाग तो हम जरूर अपना खोल लेंगे। पहली बात तो यह है कि उन्होंने (रोहित) मान लिया है कि ऐसा हो रहा है। तो इसका मतलब है कि हमने जो देखा वह सही है। दूसरी बात, रोहित शर्मा को हमें बताने की जरूरत नहीं है कि रिवर्स स्विंग किस तरह होती है, कितनी धूप में होती है, किस पिच पर होती है। जो सिखाने वाले हैं उनको नहीं ये चीज सिखाते।"