T20 WC 2024: कप्तान रोहित के बयान से इंजमाम को लगी मिर्ची, हिटमैन के बारे में बोल दी ये बड़ी बात
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर इंजमाम उल हक ने भारत के कप्तान रोहित शर्मा को जवाब देते हुए कहा है कि उन्हें उन्हें रिवर्स स्विंग की कला सिखाने की जरूरत नहीं है।
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर इंजमाम उल हक (Inzamam ul Haq) ने भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को दिमाग लगाने की जरूरत है वाले बयान पर अपना रिएक्शन दिया है। इंजमाम ने कहा कि उन्हें रिवर्स स्विंग की कला सिखाने की जरूरत नहीं है। इंजमाम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सुपर 8 मुकाबले के दौरान भारतीय गेंदबाजों द्वारा गेंद के साथ कुछ करने का संकेत दिया था क्योंकि अर्शदीप सिंह दूसरी पारी के 15वें ओवर में गेंद को रिवर्स स्विंग करा रहे थे।
पाकिस्तान समाचार चैनल पर इस मामले पर अपने विचार शेयर करते हुए, इंजमाम ने कहा कि भारतीय गेंदबाज गेंद के साथ कुछ कर रहे थे क्योंकि सिर्फ 15 ओवर के बाद रिवर्स स्विंग का आना संभव नहीं है। दोनों ने मैदानी अंपायरों पर भारत का पक्ष लेने का भी आरोप लगाया था। इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे सेमीफाइनल से पहले प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित से इसका जवाब देने के लिए कहा गया था। भारतीय कप्तान ने कहा कि वेस्टइंडीज में ड्राई कंडीशंस रिवर्स स्विंग में मदद करती हैं और इसे समझने के लिए उन्हें अपना दिमाग लगाने की जरूरत है।
Trending
Rohit Sharma being Rohit Sharma ..
— Sir BoiesX (@BoiesX45) June 26, 2024
" Thoda Dimag Ko Kholna Padta Hai" pic.twitter.com/ZC0YpPnLf4
इंजमाम ने कहा कि, "हालांकि रोहित का ये कमेंट पूर्व पाकिस्तानी कप्तान को अच्छा नहीं लगा और उन्होंने कहा कि, "दिमाग तो हम जरूर अपना खोल लेंगे। पहली बात तो यह है कि उन्होंने (रोहित) मान लिया है कि ऐसा हो रहा है। तो इसका मतलब है कि हमने जो देखा वह सही है। दूसरी बात, रोहित शर्मा को हमें बताने की जरूरत नहीं है कि रिवर्स स्विंग किस तरह होती है, कितनी धूप में होती है, किस पिच पर होती है। जो सिखाने वाले हैं उनको नहीं ये चीज सिखाते।"
उन्होंने आगे कहा कि, "रिपोर्टर ने गलत सवाल पूछा। मैंने अंपायरों को सुझाव दिया कि वे अपनी आंखें खुली रखें क्योंकि 15वें ओवर में गेंद रिवर्स स्विंग हो रही है। फिर भी अंपायरों को मेरी यही सलाह है कि दिमाग के साथ-साथ अपनी आंखें भी खुली रखें। उन्होंने (रोहित) सिर्फ मन की बात की, मैं कह रहा हूं आंखें और दिमाग दोनों खुले रखो।"
Inzi is owning them fspic.twitter.com/zOrdLLy6P3
— Hassan Abbasian (@HassanAbbasian) June 28, 2024
Also Read: Akram ‘hopes’ Indian Team Will Travel To Pakistan For 2025 Champions Trophy
वहीं टीम इंडिया की बात करें तो उन्होंने दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 68 रनों से हराकर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। फाइनल में उनका मुकाबला 29 जून को केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस में साउथ अफ्रीका से होगा। साउथ अफ्रीका ने पहली बार किसी भी आईसीसी इवेंट के फाइनल में जगह बनाई है।