T20 WC 2024: हसरंगा ने मलिंगा के इस रिकॉर्ड को किया ध्वस्त, श्रीलंका के लिए इस मामलें में बने नंबर 1
वानिंदु हसरंगा श्रीलंका की तरफ से टी20 इंटरनेशनल में लसिथ मलिंगा को पछाड़ते हुए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए।
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के 15वें मैच में बांग्लादेश ने श्रीलंका को 2 विकेट से हरा दिया। हालांकि इस मैच में श्रीलंका के कप्तान वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) ने इतिहास रच दिया। उन्होंने श्रीलंका के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामलें में लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) को पछाड़ दिया है। हसरंगा अब टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए है।
श्रीलंका कप्तान हसरंगा ने बांग्लादेश के खिलाफ 2 विकेट हासिल किये। इसी के साथ वो श्रीलंका के लिए इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। हसरंगा के नाम अब 67 मैचों में 6.85 के इकॉनमी रेट की मदद से 108 विकेट दर्ज है। मलिंगा के नाम 84 मैचों में 7.42 के इकॉनमी रेट से 107 विकेट दर्ज है। 39 मैचों में 66 विकेट के साथ अजंता मेंडिस तीसरे स्थान पर काबिज है।
Trending
मैच की बात करें तो श्रीलंका ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 124 रन का स्कोर बनाया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन पथुम निसांका ने बनाये। उन्होंने 28 गेंद में 7 चौके और एक छक्के की मदद से 47 रन की पारी खेली। मुस्तफिजुर रहमान और रिशाद हुसैन की तरफ से सबसे ज्यादा 3-3 विकेट हासिल किये।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश ने मैच को 19 ओवर में 8 विकेट खोकर और 125 रन बनाकर जीत लिया। बांग्लादेश की तरफ से सबसे ज्यादा 40(20) रन तौहीद हृदोय के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने एक चौका और 4 छक्के लगाए। श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट नुवान तुषारा लेने में कामयाब रहे।
श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन: पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कामिंडु मेंडिस, धनंजय डी सिल्वा, चरित असलांका, वानिंदु हसरंगा (कप्तान), एंजेलो मैथ्यूज, दासुन शनाका, महीश तीक्ष्णा, नुवान तुषारा, मथीशा पथिराना।
Also Read: Live Score
बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन: तंजीद हसन, सौम्य सरकार, लिटन दास (विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तौहीद हृदोय, शाकिब अल हसन, महमुदुल्लाह, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, तंजीम हसन साकिब।