Meg Lanning (IANS)
दुबई, 6 फरवरी। ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मेग लेनिंग ने कहा है कि आगामी टी-20 वर्ल्ड कप महिलाओं से जुड़े खेलों के लिए एक टर्निग प्वाइंट साबित हो सकता है। लेनिंग की अगुवाई में ऑस्ट्रेलियाई टीम 21 फरवरी से सिडनी में शुरू में हो रहे आगामी आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप में अपना खिताब बचाने उतरेगी।
आईसीसी ने लेनिंग के हवाले से कहा, "यह टूर्नामेंट महिला खेलों के लिए दुनिया में एक टर्निग प्वाइंट साबित हो सकता है। यह वास्तव में एक बड़ा टूर्नामेंट है और इसके बारे में काफी बातें की जा चुकी है। इसलिए मुझे उम्मीद है कि हर कोई इसमें अच्छा करना चाहेंगी।"
अब तक 94 टी-20 मैचों में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व करने वाली लेनिंग ने कहा है कि मेजबान होने के नाते उनके ऊपर कोई अतिरिक्त दबाव नहीं है।