Veda Krishnamurthy (IANS)
मेलबर्न, 6 मार्च | भारत ने पहली बार महिला टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई है। टीम की सदस्य वेदा कृष्णमूíत ने कहा है कि मौसम एक ऐसी चीज है जो किसी के हाथ में नहीं है।
उनका साथ ही मानना है कि फाइनल में जगह भारतीय टीम द्वारा ग्रुप दौर में किए गए प्रदर्शन का पुरस्कार है। भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाने वाला पहला सेमीफाइनल बारिश के कारण रद्द हो गया था और भारत को ग्रुप तौर का अंत पहले स्थान पर करने के कारण फाइनल में जगह मिली है।
वेदा ने कहा, "हमने ग्रुप दौर में जो प्रदर्शन किया था फाइनल में जाना उसका परिणाम है। हमें सभी मैच जीतने का अवार्ड मिला। मौसम हमारे हाथ में नहीं है।"