आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के 28 वें मुकाबले में भारत को न्यूजीलैंड के हाथों 8 विकेट की हार मिली। इसी के साथ भारतीय टीम की आलोचना हर तरफ होने लगी और साथ ही टीम के कप्तान विराट कोहली भी सवालों के घेरे में रहे।
इसी बीच भारत के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर ने टीम के कप्तान विराट कोहली को जरूरत से ज्यादा जोश और उत्साह दिखाने के लिए फटकार लगाई है। गंभीर ने कहा कि एक कप्तान को हमेशा उग्र नहीं रहना चाहिए और उन्हें कीवी कप्तान केन विलियमसन से कुछ सीखना चाहिए।
ईएसपीएन क्रिकइंफो से बातचीत करते हुए गंभीर ने कहा,"न्यूजीलैंड की टीम भी इसी हालात में थी जो अभी भारतीय टीम का है। इसलिए उनके ऊपर भी उतना ही दबाव था। मेरा मतलब है कि ये कप्तान पर भी निर्भर करता है। केन विलियमसन का मतलब शांत रहना है। आपको हमेशा सामने नहीं आना होता है। हमेशा आपको अपने जज्बात जाहिर नहीं करने होते हैं। कभी कभी आपका पॉजिटिव होना और शांत रहकर सोचना भी काम आता है। हमेशा रिएक्ट करने का मतलब ये नहीं है कि आप खेल के प्रति ज्यादा किसी और से ज्यादा जज्बाती हो।"