T20 WC Ireland beat netherland by 7 wickets (Image Source: Google)
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप का तीसरा मुकाबला शेख जायेद स्टेडियम में खेला गया जहां आयरलैंड ने नीदरलैंड को एकतरफा मुकाबले में 7 विकेट से हराया।
इस मैच में नीदरलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 106 रन बनाए। इस दौरान नीदरलैंड की पूरी टीम ऑल आउट हो गई। टीम के लिए ओपनर मैक्स ओडेड ने सबसे ज्यादा 51 रनों की पारी खेली। इसके अलावा 6 बल्लेबाज बिना खाता खोले पवेलियन लौटे।
आयरलैंड की ओर से कर्टिस कैंफर ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए। मजेदार बात यह रही कि उन्होंने ये 4 विकेट लगातार गेंदों पर हासिल किए। इसके अलावा मार्क अडैर ने भी 3 विकेट अपने नाम किए और जोशुआ लिटिल को एक विकेट हासिल हुआ।