आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के 28 वें मुकाबले में भारत का सामना न्यूजीलैंड से हुआ जहां न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को 8 विकेट से करारी हार का स्वाद चखाया। इस हार के बाद अब भारत के लिए सेमीफाइनल की राह है मुश्किल हो गई है।
आने वाले समय में उन्हें अगर टॉप-4 में जगह बनानी है तो कुछ अजूबा करना होगा। इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी का मानना है कि भारतीय टीम अभी भी सेमीफाइनल में जगह बना सकती है। अफरीदी ने कहा कि भारतीय टीम को अगर आगे के पड़ाव में कदम रखना है तो उन्हें एक बहुत बड़ा कारनामा करना होगा।
पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने ट्वीट करते हुए लिखा,"भारत के पास अभी भी सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने के लिए एक बाहरी मौका है लेकिन जिस तरह से उन्होंने इन दो मैचों में खेल दिखाया है अगर वह सेमीफाइनल में चले जाते हैं तो यह किसी जादू से कम नहीं होगा।"
India still have an outside chance of qualifying for semis but with how they have played their two big games in the event, it will be nothing but a miracle to see them qualify. @T20WorldCup
— Shahid Afridi (@SAfridiOfficial) October 31, 2021