T20 WC Sri Lanka beat Namibia by 7 wickets (Image Source: Google)
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड का चौथा मुकाबला श्रीलंका और नामीबिया के बीच दुबई के शेख जायेद स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में श्रीलंका की टीम ने नामीबिया को 7 विकेट से हरा दिया।
मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी नामीबिया की टीम निर्धारित 19.3 ओवरों में ही ढेर हो गई और उन्होंने कुल 96 रन बनाए। टीम के लिए क्रेग विलियम्स ने सबसे ज्यादा 36 गेंदों में 29 रनों की पारी खेली। इसके अलावा कप्तान गेरहार्ड इरास्मस ने 19 गेंदों में 20 रनों का योगदान दिया।
श्रीलंका की ओर से महीश थिकसाना ने 3 विकेट चटकाए। इसके अलावा लाहिरु कुमारा और वानिंदु हसरंगा ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। चमिका करुणारत्ने और दुष्मंथा चमीरा एक-एक विकेट हासिल करने में कामयाब रहे।