T20 WC: महीश थिकसाना की फिरकी में फंसी नामीबिया, श्रीलंका को मिली 7 विकेट से जीत
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड का चौथा मुकाबला श्रीलंका और नामीबिया के बीच दुबई के शेख जायेद स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में श्रीलंका की टीम ने नामीबिया को 7 विकेट से हरा दिया। मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड का चौथा मुकाबला श्रीलंका और नामीबिया के बीच दुबई के शेख जायेद स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में श्रीलंका की टीम ने नामीबिया को 7 विकेट से हरा दिया।
मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी नामीबिया की टीम निर्धारित 19.3 ओवरों में ही ढेर हो गई और उन्होंने कुल 96 रन बनाए। टीम के लिए क्रेग विलियम्स ने सबसे ज्यादा 36 गेंदों में 29 रनों की पारी खेली। इसके अलावा कप्तान गेरहार्ड इरास्मस ने 19 गेंदों में 20 रनों का योगदान दिया।
Trending
श्रीलंका की ओर से महीश थिकसाना ने 3 विकेट चटकाए। इसके अलावा लाहिरु कुमारा और वानिंदु हसरंगा ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। चमिका करुणारत्ने और दुष्मंथा चमीरा एक-एक विकेट हासिल करने में कामयाब रहे।
97 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और उनके 3 विकेट 26 रन के स्कोर पर ही गिर गए। हालांकि इसके बाद अविश्का फर्नांडो और भानुका राजपझे ने कोई और विकेट नहीं गिरने दिया और टीम को 13.3 ओवरों में ही लक्ष्य तक पहुंचा दिया। अविश्का ने 28 गेंदों में 30 रन तो वही भानुका ने 27 गेंदों 42 रनों की शानदार पारी खेली।
नामीबिया की ओर से रूबेन ट्रम्पेलमैन, बर्नार्ड शोल्ट्ज़ और जे जे स्मिथ के खाते में एक-एक विकेट गए।
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
श्रीलंका की ओर से महीश थिकसाना को 3 विकेट चटकाने के लिए मैन ऑफ द मैच का अवार्ड मिला।