क्रिस लिन बोले, टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन लॉजिस्टिक तौर पर भयावह होगा Images (IANS)
मेलबर्न, 28 अप्रैल| ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज क्रिस लिन का मानना है कि इसी साल के अंत में अक्टूबर और नवंबर में होने वाला टी-20 वर्ल्ड कप कोरोनावायरस के कारण लॉजिस्टिक आधार पर मुमकिन नहीं हो पाएगा।
फॉक्स स्पोटर्स ने मंगलवार को लिन के हवाले से लिखा, "मेरा निजी विचार ना है।"
उन्होंने कहा, "जाहिर सी बात है कि हम दुआ कर रहे हैं कि यह हो, लेकिन हमें वो चीजें देखनी होंगी जो हमारे सामने हैं। बाकी टीमों का पूरा वर्ल्ड से यहां आना यह लॉजिस्टिक तौर पर भयावह होगा।"