Advertisement
Advertisement
Advertisement

क्रिस लिन बोले, टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन लॉजिस्टिक तौर पर भयावह होगा  

मेलबर्न, 28 अप्रैल| ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज क्रिस लिन का मानना है कि इसी साल के अंत में अक्टूबर और नवंबर में होने वाला टी-20 वर्ल्ड कप कोरोनावायरस के कारण लॉजिस्टिक आधार पर मुमकिन नहीं हो पाएगा। फॉक्स स्पोटर्स ने मंगलवार...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma April 28, 2020 • 21:35 PM
क्रिस लिन बोले, टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन लॉजिस्टिक तौर पर भयावह होगा   Images
क्रिस लिन बोले, टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन लॉजिस्टिक तौर पर भयावह होगा   Images (IANS)
Advertisement

मेलबर्न, 28 अप्रैल| ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज क्रिस लिन का मानना है कि इसी साल के अंत में अक्टूबर और नवंबर में होने वाला टी-20 वर्ल्ड कप कोरोनावायरस के कारण लॉजिस्टिक आधार पर मुमकिन नहीं हो पाएगा।

फॉक्स स्पोटर्स ने मंगलवार को लिन के हवाले से लिखा, "मेरा निजी विचार ना है।"

Trending


उन्होंने कहा, "जाहिर सी बात है कि हम दुआ कर रहे हैं कि यह हो, लेकिन हमें वो चीजें देखनी होंगी जो हमारे सामने हैं। बाकी टीमों का पूरा वर्ल्ड से यहां आना यह लॉजिस्टिक तौर पर भयावह होगा।"

उन्होंने कहा, "होटलों, टीमें, टूर्नामेंट से पहले टीमों को होटल में रखना काफी मुश्किल काम होने वाला है।"

आईसीसी ने पिछले सप्ताह ही कहा था कि वह वर्ल्ड कप को तय कार्यक्रम के मुताबिक आयोजित करने के बारे में ही सोच रही है।

पिछले सप्ताह आईसीसी की बैठक के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी केविन रोबटर्स ने कहा, "क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया, आईसीसी और ऑस्ट्रेलियाई सरकार के साथ मिलकर काम कर रही है। इसलिए अक्टूबर में टी-20 वर्ल्ड कप को तय कार्यक्रम के मुताबिक आयोजित करने को लेकर क्या करना है इसे लेकर हम सभी के बीच आपसी समझ है। हम संयुक्त रूप से अन्य विकल्प देख रहे हैं।"
 


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS Chris Lynn