Advertisement

T20 World Cup 2021: इंग्लैंड ने पहली बार जीता मुकाबला, वेस्टइंडीज को पहले मैच में 6 विकेट से रौंदा

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 में रविवार को दुबई इंटरनेशल स्टेडियम में खेले गए दूसरे मैच में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को छह विकेट से हरा दिया। यह पहली बार है जब इंग्लैंड की टीम ने इस टूर्नामेंट में

Advertisement
T20 World Cup 2021 England hammer West Indies by 6 wickets
T20 World Cup 2021 England hammer West Indies by 6 wickets (Image Source: Twitter)
IANS News
By IANS News
Oct 23, 2021 • 10:32 PM

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 में रविवार को दुबई इंटरनेशल स्टेडियम में खेले गए दूसरे मैच में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को छह विकेट से हरा दिया। यह पहली बार है जब इंग्लैंड की टीम ने इस टूर्नामेंट में वेस्टटइंडीज को मात दी है। 

IANS News
By IANS News
October 23, 2021 • 10:32 PM

देखें पूरा स्कोरकार्ड

Trending

जोस बटलर के नाबाद 24 रन की पारी के बदौलत टीम ने एकतरफा जीत हासिल की। हालांकि इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए। वहीं, वेस्टइंडीज की तरफ से अकेले गेंदबाज अकील होसेन ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट अपने नाम किए।

 दूसरी इनिंग की शुरुआत करने उतरी इंग्लैंड की टीम भी लड़खड़ाते हुए दिखाई दी और जल्द ही अपने चार विकेट खो दिए। लेकिन बटलर मैदान में डटे रहे। इसके बाद बटलर ने पोलार्ड की गेंद पर चौका मारकर 8.2 ओवर में लक्ष्य को पूरा कर दिया।

मैच की शुरुआत से ही इंग्लैंड के गेंदबाजों ने असाधारण प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों को पकड़कर रखा और बेहतरीन गेंदबाजी की। इसके बाद दूसरे ओवर में एविन लुईस का विकेट गिरने के बाद ताश के पत्तों की तरह जल्द ही पूरी टीम सिमट गई। वेस्टइंडीज की टीम मात्र 14.2 ओवरों में 55 रन ही बना पाई। अब इंग्लैंड को टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत के लिए 20 ओवरों में 56 रन बनाने होंगे।

इंग्लैंड की तरफ आदिल रशीद ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके। वहीं, वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे ज्यादा क्रिस गेल ने 13 रन बनाए।

मैच का विवरण

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

वेस्टइंडीज 14.2 ओवर में 55-10 (क्रिस गेल 10, शिमरोन हेटमायर 9, एविन लुईस 6, आदिल रशीद 4/2, टाइमल मिल्स 2/17, मोइन अली 2/17), इंग्लैंड 8.2 ओवर में 56-4 (जॉस बटलर 24, जेसन रॉय 11, जॉनी बेयरस्टो 9, अकील हॉसिन 2/24, रवि रामपॉल 1/14)।
 

Advertisement

Advertisement