आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत का पहला मुकाबला उनके चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ 24 अक्टूबर को होगा। इसी बीच भारत के बाएं हाथ के शानदार पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर ने पाकिस्तान के खिलाफ इस मुकाबले के लिए भारत की अपनी पसंदीदा प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है।
स्टार स्पोर्ट्स के एक शो में बातचीत के दौरान गंभीर ने बतौर ओपनर केएल राहुल और रोहित शर्मा को चुना है। टीम के कप्तान विराट कोहली को गंभीर ने तीसरे स्थान पर जगह दी है। मुंबई इंडियंस की ओर से आईपीएल में धूम मचाने वाले सूर्यकुमार यादव गंभीर की प्लेइंग इलेवन में चौथे स्थान पर मौजूद है। विकेटकीपर के तौर पर गंभीर ने ऋषभ पंत को जगह दी है और वो इस टीम में पांचवें स्थान पर मौजूद है।
गंभीर ने इस टीम में दो ऑलराउंडरों को जगह दी है जिसमें पहला नाम हार्दिक पांड्या का है तो वही दूसरा रविंद्र जडेजा का है।