T20 World Cup 2021 Pakistan announced 12-man squad for the match against India (Image Source: Google)
भारत के खिलाफ रविवार (24 अक्टूबर) को दुबई में होने वाले आईसीसी टी-20 वर्ल्ड 2021 के अपने पहले मैच के लिए पाकिस्तान ने 12 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। अनुभवी ऑलराउंर शोएब मलिक को टीम में शामिल किया गया है।
मलिक पहले इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान टीम का हिस्सा नहीं थे, लेकिन सोहैब मकसूद के चोटिल होकर बाहर होने के बाद मलिक को टीम में शामिल किया गया। मलिक ने हाल ही में टी-20 क्रिकेट में अपने 11000 रन भी पूरे किए हैं।
पूर्व कप्तान और विकेटकीपर सरफराज अहमद को जगह नहीं मिली है। मैनेजमेंट ने युवा बल्लेबाज हैदर अली पर भरोसा जताया है। 21 साल के हैदर ने पाकिस्तान के लिए अब तक 15 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम कुल 256 रन दर्ज हैं।