T20 World Cup 2021: पाकिस्तान क्रिकेट टीम टी20 विश्व कप 2021 में अपने अभियान की शुरुआत 24 अक्टूबर 2021 को दुबई के मैदान पर करेगी। इस क्लैश से पहले शोएब मलिक की पत्नी और भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा अपने पति के साथ बायो बबल में शामिल हो गई हैं। सानिया मिर्जा अनिवार्य क्वारंटाइन का समय पूरा करने के बाद पति के साथ जुड़ी हैं।
आईसीसी ने विश्व कप के दौरान खिलाड़ियों के परिवार के सदस्यों को उनके साथ जाने की अनुमति दी हुई है। मलिक के अलावा, इमाद वसीम, फखर जमान, हसन अली, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हफीज और उस्मान कादिर जैसे पाकिस्तान के अन्य क्रिकेटरों के परिवार भी क्रिकेटरों के साथ गए हुए हैं।
बता दें कि बीते दिनों सानिया मिर्जा ने इस अहम मुकाबले से पहले सोशल मीडिया से दूर रहने का फैसला किया था। सानिया मिर्जा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी थी। सानिया मिर्जा ने जो वीडियो शेयर किया है उसके स्क्रीन पर लिखा है, 'मैं भारत और पाकिस्तान के मैच वाले दिन सोशल मीडिया और टॉक्सिसिटी (Toxicity- जहरीले माहौल) से गायब रहूंगी।’