Advertisement
Advertisement
Advertisement

टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के शेड्यूल की हुई घोषणा, जानें कब-कब हैं टीम इंडिया के मुकाबले

आईसीसी (ICC) ने पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के शेड्यूल की घोषणा कर दी है। जिसमें भारत का मुकाबला 24 अक्टूबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। टूर्नामेंट का पहला राउंड 17 से 22 अक्टूबर तक खेला जाएगा।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma August 17, 2021 • 11:36 AM
T20 World Cup 2021 Schedule announced, India vs Pakistan on October 24
T20 World Cup 2021 Schedule announced, India vs Pakistan on October 24 (Image Source: Google)
Advertisement

आईसीसी (ICC) ने पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के शेड्यूल की घोषणा कर दी है। जिसमें भारत का मुकाबला 24 अक्टूबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। टूर्नामेंट का पहला राउंड 17 से 22 अक्टूबर तक खेला जाएगा। पहले राउंड में दो ग्रुप हैं, ए और बी। , आयरलैंड, नीदरलैंड, श्रीलंका और नामीबिया की टीम ग्रुप ए में और ओमान और पापुआ न्यू गिनी स्कॉटलैंड और बांग्लादेश ग्रुप बी में हैं।

दोनों ग्रुप की दो टॉप टीमें सुपर 12 राउंड के लिए क्वालिफाई करेंगी। 

Trending


सुपर 12 राउंड की शुरूआत 23 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच आबू धाबी में खेले जाने वाले मुकाबले से होगी, इसके बाद उस दिन ही शाम को इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच दुबई में मुकाबला खेला जाएगा। यह दोनों मुकाबले ग्रुप 1 के हैं। 

सुपर-12 ग्रुप में अफगानिस्तान अपने अभियान की शुरूआत 25 अक्टूबर से करेगा जहां पहले राउंड के ग्रुप बी के विजेता के साथ उसका मैच होगा। न्यूजीलैंड भी इस दिन पाकिस्तान के साथ मुकाबला खेलेगा।

पहला सेमीफाइनल 10 नवंबर को आबू धाबी में खेला जाएगा। दूसरा सेमीफाइनल 10 नवंबर को दुबई में होगा। इसके बाद दुबई में ही 14 नवंबर को फाइनल मुकाबला होगा। 15 नवंबर को रिजर्व डे के तौर पर रखा गया है।


Cricket Scorecard

Advertisement