T20 WC: जोस बटलर की कप्तानी में इतिहास दोहरा सकती है इंग्लैंड की टीम, खत्म हो सकता है 12 सालों का इंतजार
साल 2010, इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को फाइनल में हराकर टी-20 वर्ल्ड कप की ट्राफी जीती थी।
टी20 वर्ल्ड कप 2021, इंग्लैंड ने शानदार प्रदर्शन किया और ग्रुप स्टेज में पांच में से चार मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। सेमीफाइनल में इंग्लिश टीम का मुकाबला न्यूजीलैंड के साथ था, जहां कीवी टीम ने अपने स्टार ऑल-राउंडर डेरिल मिचेल की 72 रनों की विस्फोटक पारी के दम पर इंग्लैंड का दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप जीतने का सपना चकनाचूर कर दिया। हालांकि यह बात अब पुरानी हो गई है, इस साल टी20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में खेला जा रहा है और यहां इंग्लैंड का पहला मैच अफगानिस्तान के साथ होने वाला है। इंग्लिश टीम एक बार फिर विनिर बनने की बड़ी दावेदार नज़र आ रही है, ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको इंग्लैंड टीम से जुड़ी तमाम जानकारी देने की कोशिश करेंगे।
T20 World Cup: दूसरी बार चैंपियन बन सकती है इंग्लैंड
Trending
टी20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में खेला जा रहा है, ऐसे में यह तो साफ है कि परिस्थितियां पिछले वर्ल्ड कप से पूरी तरह अलग होंगी, लेकिन इन सब के बावजूद इंग्लैंड विजेता बनने की बड़ी दावेदार है।
जोस बटलर की अगुवाई वाली इंग्लिश टीम को ग्रुप ऑफ डेथ में जगह मिली है। हमने यहां ग्रुप ऑफ डेथ शब्द का इस्तेमाल इसलिए किया है क्योंकि इस ग्रुप में पिछले साल की विजेता(ऑस्ट्रेलिया) और उप विजेता(न्यूजीलैंड) दोनों ही टीमें मौजूद हैं। ऐसे में अब इंग्लैंड को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए इन दोनों ही टीमों से कड़ी टक्कर लेनी होगी।
इंग्लैंड की टीम काफी तगड़ी नज़र आ रही है। टीम के पास ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं जिनके कारण स्टार ऑल राउंडर बेन स्टोक्स की जगह भी प्लेइंग इलेवन में खतरे में दिख रही है। यह बात तो साफ है कि अगर इंग्लैंड सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल हो जाती है तो करो या मरो के मैच में उनका सामना कोई भी टीम नहीं करना चाहेगी।
T20 World Cup: इंग्लैंड का इतिहास
इंटरनेशनल लेवल पर इंग्लैंड को सबसे छोटे फॉर्मेट में अपना लोहा मनवाने में काफी समय लगा। टी20 वर्ल्ड कप के पहले दो सीजन में इंग्लैंड सेमीफाइनल तक का सफर तय नहीं कर सकी, लेकिन फिर साल 2010 में उन्होंने अपनी चिर प्रतिद्वंद्वी ऑस्ट्रेलिया को फाइनल में हराकर जीत की ट्रॉफी उठाई।
चैंपियन बनने के बाद एक बार फिर इंग्लिश टीम का संघर्ष शुरू हुआ जो कि आज तक चलता आ रहा है। साल 2016 में इंग्लैंड चैंपियन बनने के काफी करीब थी, लेकिन वेस्टइंडीज के विस्फोटक ऑल राउंडर कार्लोस ब्रेथवेट ने बेन स्टोक्स के आखिरी ओवर में एक के बाद एक चार छक्के मारकर उनसे जीत का निवाला छीन लिया। पिछले वर्ल्ड कप में भी इंग्लैंड का प्रदर्शन अच्छा रहा, लेकिन इस बार कीवी टीम ने उनका दिल और सपना तोड़ा।
टीम की फॉर्म
टी-20 वर्ल्ड कप में उतरने से पहले हाल ही में इंग्लैंड ने पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं के घर पर हराया है। पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड ने 7 मैचों की टी-20 सीरीज खेली थी जिसमें उन्हें 4-3 से जीत मिली, वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने तीन मैचों की टी-20 सीरीज 2-0 से अपने नाम की।
वॉर्मअप मैच के दौरान भी इंग्लैंड का सामना पाकिस्तान के साथ हुआ था, जहां इंग्लिश टीम ने पाकिस्तान को आसानी से हराकर जीत प्राप्त की। इंग्लिश टीम काफी शानदार फॉर्म में है और ऑस्ट्रेलिया की कंडिशंस का भी उन्होंने भरपूर फायदा उठाया है।
दमदार है टीम के बल्लेबाज़
कप्तान जोस बटलर इंग्लिश टीम के सबसे खतरनाक बल्लेबाज़ हैं। बटलर बड़े से बड़े ग्राउंड को आसानी से क्लियर करने का दम रखते हैं, वहीं बीते समय में उन्होंने कई बड़ी पारियां भी खेली हैं। बटलर के अलावा टीम के पास एलेक्स हेल्स जैसे विस्फोटक सलामी बल्लेबाज़ है। वहीं मिडिल ऑर्डर में डेविड मलान, हैरी ब्रूक्स, बेन स्टोक्स, मोईन अली, लियाम लिविंगस्टोन और सैम करन बैट के साथ तबाही मचा सकते हैं।
ये गेंदबाज़ मचा सकते हैं ऑस्ट्रेलिया में तबाही
ऑस्ट्रेलिया की पिच और कंडिशंस तेज गेंदबाजों को काफी रास आती है और इसका फायदा इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर क्रिस वोक्स भी बखूबी उठा सकते हैं। वोक्स ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वॉर्मअप मैच में 3 विकेट चटकाकर अपनी काबिलियत का प्रदर्शन भी किया था।
Also Read: Live Cricket Scorecard
सैम करन भी वर्ल्ड कप में प्रभावित कर सकते हैं। ये बाएं हाथ का ऑलराउंडर गज़ब की फॉर्म में है और उनका टीम की प्लेइंग इलेवन में शामिल होना पूरी तरह से तय नज़र आ रहा है। इंग्लिश टीम के अनुभवी स्पिनर आदिल रशीद भी ऑस्ट्रेलिया के बड़े ग्राउंड का फायदा उठा सकते हैं।