टी20 वर्ल्ड कप 2021, इंग्लैंड ने शानदार प्रदर्शन किया और ग्रुप स्टेज में पांच में से चार मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। सेमीफाइनल में इंग्लिश टीम का मुकाबला न्यूजीलैंड के साथ था, जहां कीवी टीम ने अपने स्टार ऑल-राउंडर डेरिल मिचेल की 72 रनों की विस्फोटक पारी के दम पर इंग्लैंड का दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप जीतने का सपना चकनाचूर कर दिया। हालांकि यह बात अब पुरानी हो गई है, इस साल टी20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में खेला जा रहा है और यहां इंग्लैंड का पहला मैच अफगानिस्तान के साथ होने वाला है। इंग्लिश टीम एक बार फिर विनिर बनने की बड़ी दावेदार नज़र आ रही है, ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको इंग्लैंड टीम से जुड़ी तमाम जानकारी देने की कोशिश करेंगे।
T20 World Cup: दूसरी बार चैंपियन बन सकती है इंग्लैंड
टी20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में खेला जा रहा है, ऐसे में यह तो साफ है कि परिस्थितियां पिछले वर्ल्ड कप से पूरी तरह अलग होंगी, लेकिन इन सब के बावजूद इंग्लैंड विजेता बनने की बड़ी दावेदार है।
