नजमुल होसैन शांतो (71) की शानदार अर्धशतकीय पारी और तस्कीन अहमद (19 रन पर तीन विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी से बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को टी20 विश्व कप के सुपर 12 ग्रुप दो मैच में रविवार को रोमांचक अंदाज में तीन रन से हरा दिया। आखिरी गेंद पर जिम्बाब्वे को जीत के लिए 5 रन की दरकार थी, जिसपर ब्लेसिंग मुजरबानी रन नहीं बना सके। दोनों टीम के खिलाड़ी वापस पवेलियन लौट रहे थे, लेकिन रिप्ले में साफ हुआ कि बांग्लादेश के विकेटकीपर नुरूल हसन ने गेंद स्टंप्स के आगे से पकड़ी है। जिसके चलते इसे नो बॉल करार दिया गया और दोनों टीमों के खिलाड़ी आखिरी गेंद के लिए वापस मैदान पर आए।
नो बॉल होने के बाद जिम्बाब्वे को जीत के लिए 4 रन बनाने थे लेकिन इस गेंद पर भी मुजरबानी रन नहीं बना सके औऱ बांग्लादेश ने 3 रन से मुकाबला जीत गया।
बांग्लादेश ने 20 ओवर में सात विकेट पर 150 रन बनाये जबकि जिम्बाब्वे की टीम आठ विकेट पर 147 रन ही बना सकी। बांग्लादेश तीन मैचों में दूसरी जीत के साथ ग्रुप में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। दूसरी तरफ जिम्बाब्वे को तीन मैचों में पहली हार का सामना करना पड़ा है और वह ग्रुप में चौथे स्थान पर है।