Advertisement

रीस टॉप्ले चोट के चलते टी-20 वर्ल्ड कप 2022 से हुए बाहर, टाइमल मिल्स को मिला इंग्लैंड टीम में मौका 

इंग्लैंड के रीस टॉप्ले टखने की चोट के कारण प्रतियोगिता से बाहर हो गए हैं और टाइमल मिल्स (Tymal Mills) को उनकी जगह टी20 वर्ल्ड कप दल में शामिल किया गया है। इंग्लैंड को इसके लिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी)

Advertisement
रीस टॉप्ले चोट के चलते टी-20 वर्ल्ड कप से हुए बाहर, टाइमल मिल्स को मिला इंग्लैंड टीम में मौका 
रीस टॉप्ले चोट के चलते टी-20 वर्ल्ड कप से हुए बाहर, टाइमल मिल्स को मिला इंग्लैंड टीम में मौका  (Image Source: Twitter)
IANS News
By IANS News
Oct 19, 2022 • 11:45 PM

इंग्लैंड के रीस टॉप्ले टखने की चोट के कारण प्रतियोगिता से बाहर हो गए हैं और टाइमल मिल्स (Tymal Mills) को उनकी जगह टी20 वर्ल्ड कप दल में शामिल किया गया है। इंग्लैंड को इसके लिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की तकनीकी समिति की मंजूरी मिल गई है।

IANS News
By IANS News
October 19, 2022 • 11:45 PM

मंगलवार को यह बताया गया था कि पाकिस्तान के विरुद्ध ब्रिस्बेन में अपने अंतिम वॉर्म-अप मैच से पहले बाउंड्री के पास फील्डिंग का अभ्यास करते समय टॉप्ले का टखना मुड़ गया था। उम्मीद की जा रही थी कि वह रविवार को अफगानिस्तान के विरुद्ध इंग्लैंड के पहले मैच के लिए तैयार होंगे। हालांकि उनकी चोट गंभीर है और रिजर्व खिलाड़ियों की सूची में शामिल बाएं हाथ के मिल्स को मुख्य दल में जगह मिलेगी।

Trending

संभावना है कि पिछले टूर्नामेंट में अपने अनुभव के कारण मिल्स ने दूसरे रिजर्व खिलाड़ी रिचर्ड ग्लीसन को पीछे छोड़ा। उन्होंने पिछले साल यूएई में 15.42 की औसत और आठ की इकॉनमी से सात विकेट झटके थे। पैर में लगी चोट के कारण वह टूर्नामेंट से बाहर हुए थे और संयोग से तब टॉप्ले ने उनकी जगह ली थी। 30 वर्षीय मिल्स को ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में खेलने का भी अनुभव है। वह बिग बैश लीग में तीन टीमों के लिए खेल चुके हैं। वह कप्तान जॉस बटलर को डेथ ओवरों में गेंदबाजी करने का विकल्प प्रदान करते हैं।

हालांकि दाहिने पैर की उंगली पर लगी चोट के लिए सर्जरी करवाने के बाद मिल्स ने 10 अगस्त के बाद कोई क्रिकेट नहीं खेला है। उनका पिछला टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच जुलाई में भारत के खिलाफ था।

Also Read: Live Cricket Scorecard

वह पाकिस्तान के दौरे पर इंग्लैंड टीम का हिस्सा नहीं थे और ऑस्ट्रेलिया में दल के साथ जुड़े। उन्होंने अब तक सभी अभ्यास सत्रों में हिस्सा लिया हैं। इंग्लैंड का अगला अभ्यास सत्र गुरुवार को है।

Advertisement

Advertisement