साउथ अफ्रीका के खिलाफ गुरुवार (3 नवंबर) को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर 12 राउंड के मुकाबले से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। बाएं हाथ के बल्लेबाज फखर जमान (Fakhar Zaman) इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के डॉक्टर नजीब सूमरो ने इसकी पुष्टि की है।
नजीब ने कहा, नीदरलैंड के खिलाफ मैच के दौरान फखर जमान का घुटना मुड़ गया था। वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में चयन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।”
Bad news for Pakistan, Fakhar Zaman unavailable against South Africa, team doctor says he had a twist in previous game which aggravated his injury.
— Faizan Lakhani (@faizanlakhani) November 2, 2022
भारत और जिम्बाब्वे के खिलाफ हुए पहले दो मैच में फखर को टीम में मौका नहीं मिला था। नीदरलैंड के खिलाफ उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिली, जिमसें उन्होंने 16 गेंदों में 20 रन की पारी खेली। बता दें कि फखर जमान को पहले टी-20 वर्ल्ड कप की टीम में नहीं चुना गया था, लेकिन उस्मान कादिर के चोटिल होने के बाद उन्हें इस टूर्नामेंट के लिए टीम में शामिल किया गया।