Advertisement

T20 World Cup 2022: कर्टिस कैम्फर के दम पर आयरलैंड ने हार के मुंह से छीनी जीत, रोमांचक मैच में स्कॉटलैंड को 6 विकेट से रौंदा

कर्टिंस कैम्फर (Curtis Campher) के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर आयरलैंड ने बुधवार (19 अक्टूबर) को होबार्ट में खेले गए आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के रोमांचक मुकाबले में स्कॉटलैंड को 6 विकेट से हरा दिया। आय़रलैंड की दो मैच...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma October 19, 2022 • 13:09 PM
T20 World Cup 2022: कर्टिस कैम्फर के दम पर आयरलैंड ने हार के मुंह से छीनी जीत, रोमांचक मैच में स्कॉट
T20 World Cup 2022: कर्टिस कैम्फर के दम पर आयरलैंड ने हार के मुंह से छीनी जीत, रोमांचक मैच में स्कॉट (Image Source: Google)
Advertisement

कर्टिंस कैम्फर (Curtis Campher) के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर आयरलैंड ने बुधवार (19 अक्टूबर) को होबार्ट में खेले गए आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के रोमांचक मुकाबले में स्कॉटलैंड को 6 विकेट से हरा दिया। आय़रलैंड की दो मैच में यह पहली जीत और स्कॉटलैंड की पहली हार। आयरलैंड को पहले मैच में जिम्बाब्वे से हार मिली थी, वहीं स्कॉटलैंड ने दो बार की वर्ल्ड चैंपियन वेस्टइंडीज को हराया था। 

देखें पूरा स्कोरकार्ड

Trending


स्कॉटलैंड के 176 रनों के जवाब में आयरलैंड की टीम ने एक ओवर बाकी रहते हुए 4 विकेट गंवाकर जीत हासिल कर ली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आय़रलैंड की शुरूआत खराब रही और और टीम ने 4 विकेट सिर्फ 61 रन के स्कोर पर गंवा दिए थे। इसके बाद कर्टिस कैम्फर ने जॉर्ज डॉकरेल के साथ मिलकर मैच का पासा पलटा और पांचवें विकेट के लिए 119 रनों की विजयी साझेदारी की।

तूफानी अंदाज बल्लेबाजी करते हुए कैम्फर ने 32 गेंदों में सात चौकों औऱ दो छक्कों की मदद से नाबाद 72 रन बनाए। डॉकरेल ने भी उनका बखूबी साथ निभाया और 27 गेंदों नाबाद 39 रन की पारी खेली।

स्कॉटलैंड के लिए गेंदबाजी में मार्क वॉट, ब्रैड व्हील, सफायन शरीफ और माइकल लीस्क ने एक-एक विकेट हासिल किया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी स्कॉटलैंड की शुरूआत कराब रही और दूसरे ही ओवर में जॉर्ज मुन्से के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद माइकल जोन्स ने मैथ्यू क्रॉस (28 रन) के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 59 रन और तीसरे विकेट के लिए कप्तान रिची बेरिंगटन (37 रन) के साथ 77 रनों की साझेदारी की। 

जोन्स ने 55 गेंदों में छह चौकों औऱ चार छ्क्कों की मदद से 86 रनों की पारी खेली। यह टी-20 वर्ल्ड कप में किसी भी एसोसिएट टीम के खिलाड़ी द्वारा खेली गई सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी है। जिसकी बदौलत स्कॉटलैंड ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 176 रनों का सम्मानजनक स्कोर बनाया।

Also Read: Live Cricket Scorecard

आयरलैंड के लिए कर्टिस कैम्फर ने दो विकेट, वहीं जोशुआ लिटिल और मार्क अडायर ने एक-एक विकेट हासिल किया।


Cricket Scorecard

Advertisement