T20 World Cup: वेस्टइंडीज और स्कॉटलैंड के बीच खेले गए मुकाबले में बड़ा उलटफेर देखने को मिला। स्कॉटलैंड ने 2 बार कि वर्ल्ड चैंपियन टीम को 42 रनों से हराकर टूर्नामेंट के अपने पहले ही मैच में जीत दर्ज की। लाइव मैच के दौरान स्कॉटलैंड के गेंदबाज मार्क वॉट (Mark Watt) को लाइव मैच के दौरान कागज के एक टुकड़े में लिखे नोट को पढ़ते हुए देखा गया था। कप्तान रिची बेरिंगटन से जब इसके बारे में सवाल किया गया तब वो इसका जवाब नहीं दे पाए थे।
रिची बेरिंगटन ने कहा था, 'मुझे नहीं पता उसमें क्या था। आपको शायद उनसे ही यह सवाल पूछना होगा। ईमानदारी से कहूं तो मुझे यकीन नहीं है कि इसका क्रिकेट से कोई लेना-देना है। जैसा कि मुझे पता है कि वो अपने खेल में टॉप पर रहता है। वह हमेशा आगे रहना चाहता है और ऐसा करने के लिए वो अलग-अलग तरीके ढूंढता है कि बल्लेबाज क्या करने की कोशिश कर रहे है।'
रिची बेरिंगटन ने आगे कहा,'मुझे यकीन है कि उसके पास कुछ नोट्स थे जो सिर्फ खुद को याद दिलाने के लिए थे कि वह किसके खिलाफ आ रहा था और वह क्या करना चाहता था।' हालांकि, अब स्पिनर ने सोशल मीडिया पर खुलासा किया कि उस नोट पर क्या लिखा था।'