Advertisement

कागज के टुकड़े पर क्या लिखा था? वेस्टइंडीज को रौंदने के बाद Mark Watt ने किया खुलासा

स्कॉटलैंड के गेंदबाज मार्क वॉट (Mark Watt) लाइव मैच में कागज के टुकड़े पर लिखे शब्दों को पढ़ते हुए नजर आए थे। मार्क वॉट ने खुलासा किया है कि आखिरकार उस पेपर पर क्या लिखा था।

Advertisement
Cricket Image for T20 World Cup 2022 Mark Watt Revealed About Chit Paper
Cricket Image for T20 World Cup 2022 Mark Watt Revealed About Chit Paper (Mark Watt)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Oct 17, 2022 • 06:10 PM

T20 World Cup: वेस्टइंडीज और स्कॉटलैंड के बीच खेले गए मुकाबले में बड़ा उलटफेर देखने को मिला। स्कॉटलैंड ने 2 बार कि वर्ल्ड चैंपियन टीम को 42 रनों से हराकर टूर्नामेंट के अपने पहले ही मैच में जीत दर्ज की। लाइव मैच के दौरान स्कॉटलैंड के गेंदबाज मार्क वॉट (Mark Watt)  को लाइव मैच के दौरान कागज के एक टुकड़े में लिखे नोट को पढ़ते हुए देखा गया था। कप्तान रिची बेरिंगटन से जब इसके बारे में सवाल किया गया तब वो इसका जवाब नहीं दे पाए थे।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
October 17, 2022 • 06:10 PM

रिची बेरिंगटन ने कहा था, 'मुझे नहीं पता उसमें क्या था। आपको शायद उनसे ही यह सवाल पूछना होगा। ईमानदारी से कहूं तो मुझे यकीन नहीं है कि इसका क्रिकेट से कोई लेना-देना है। जैसा कि मुझे पता है कि वो अपने खेल में टॉप पर रहता है। वह हमेशा आगे रहना चाहता है और ऐसा करने के लिए वो अलग-अलग तरीके ढूंढता है कि बल्लेबाज क्या करने की कोशिश कर रहे है।'

Trending

रिची बेरिंगटन ने आगे कहा,'मुझे यकीन है कि उसके पास कुछ नोट्स थे जो सिर्फ खुद को याद दिलाने के लिए थे कि वह किसके खिलाफ आ रहा था और वह क्या करना चाहता था।' हालांकि, अब स्पिनर ने सोशल मीडिया पर खुलासा किया कि उस नोट पर क्या लिखा था।'

मार्क वॉट ने कागज के एक टुकड़े की फोटो अपलोड की जिस पर लिखा था 'डोंट बॉल स्लॉट।' वहीं अगर मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कॉटलैंड की टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाए। मनसे ने सबसे ज्यादा 66 रन बनाए। इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच दिया गया।

यह भी पढ़ें: VIDEO: मुंह के बल गिरा नन्हा बच्चा नहीं बचा पाए पापा, लाइव मैच में हुई अनोखी घटना

अल्जारी जोसेफ और जेसन होल्डर ने 2-2 विकेट लिए। रनचेज के दौरान वेस्टइंडीज की टीम शुरू से ही दबाव में दिखी और 69 रनों पर ही उन्होंने 5 विकेट खो दिए। वेस्टइंडीज की पूरी टीम 20 ओवर भी ना खेल सकी और 18.3 ओवर में महज 118 रन पर ही ऑलआउट हो गई।

Advertisement

Advertisement