T20 World Cup 2022: रोमांचक मैच में नामिबिया को हराकर टॉप पर पहुंची नीदरलैंड, इस खिलाड़ी ने बल्ले और (Image Source: Twitter)
बास डी लीडे (Bas de Leede) के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर नीदरलैंड ने जिलॉन्ग में खेले गए आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के पांचवें मुकाबले में नामिबिया को 5 विकेट से हरा दिया। यह नीदरलैंड की लगातार दूसरी जीत है और टीम ग्रुप ए में पहले स्थान पर पहुंच गई है। नामिबिया के 121 रनों के जवाब में नीदरलैंड ने 3 गेंद बाकी रहते हुए 5 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नामिबिया की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 121 रन बनाए। जिसमें जैन फ्राइलिंक ने 48 गेंदों में 43 रनों की पारी खेली। इसके अलावा कोई औऱ बल्लेबाज कोई खास कमाल नहीं कर सका।