बास डी लीडे (Bas de Leede) और फ्रेड क्लासेन (Fred Klaassen)की शानदरा गेंदबाजी के दम पर नीदरलैंड ने रविवार (16 अक्टूबर) को जिलॉन्ग में खेले गए आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे मुकाबले में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई)को तीन विकेट से हरा दिया। यूएई के 111 रनों के जवाब में नीदरलैंड ने एक गेंद बाकी रहते हुए 7 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली।
112 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए नीदरलैंड्स के सलामी बल्लेबाज़ मैक्स ओदाऊद ने 18 बॉल पर 23 रनों की पारी खेली, लेकिन टीम के विकेट लगातार गिरते रहे। बेहद ही रोमांचक मैच में नीदरलैंड्स के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने ठंडे दिमाग से बल्लेबाज़ी करते हुए 19 गेंदों पर 16 रन बनाए और अपनी टीम को आखिरी ओवर में जीत दिलवाई।
यूएई के लिए जुनैद सिद्दीकी ने अपने कोटे के चार में 24 रन देकर 3 विकेट झटके। बेसिल हमीद, अयान अफजल, मयप्पन, और जहूर खान ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।