T20 वर्ल्ड कप 2022 में टीमों पर होगी पैसों की बारिश, फाइनल जीतने वाली टीम को मिलेंगे 13 करोड़ रुपये (Image Source: Twitter)
T20 World Cup 2022 Prize money: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के प्राइज मनी की घोषणा कर दी है। 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में होने वाले फाइनल में ट्रॉफी जीतने वाली टीम को 1.6 मिलियन यूएस डॉलर यानी करीब 13 करोड़ रुपये मिलेंगे। वहीं रनरअप टीम को इसका आधा 8 लाख डॉलर यानी करीब 6.50 करोड़ रुपये दिए जाएंगे।
आईसीसी द्वारा इस टी-20 वर्ल्ड कप में कुल मिलाकर 5.6 मिलियन डॉलर यानी 45 करोड़ रुपये प्राइजी मनी के तौर पर दिए जाएंगे।
बता दें कि टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें हिस्सा लेंगी। सेमीफाइनल में हारने वाली हर टीम को 4 लाख डॉलर (करीब 3.26 करोड़ रुपये), वहीं सुपर 12 राउंड में हारकर बाहर हुई आठ टीमों में हर टीम को 70 हजार डॉलर (करीब 57 लाख) रुपये मिलेंगे।