VIDEO : एक जगह पर खड़े हो गए तीन खिलाड़ी, नामीबिया को फ्री में मिल गया रन
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज़ हो चुका है और ऐसा आगाज़ हुआ है कि बाकी टीमें भी सावधान हो गई हैं। ग्रुप ए के पहले मैच में नामीबिया ने श्रीलंका को चारो खाने चित्त करते हुए 55 रनों से
टी 20 विश्व कप 2022 का आगाज़ हो चुका है और पहले ही मैच में ऐसा उलटफेर देखने को मिला है जिसने बाकी टीमों के भी होश उड़ा दिए हैं। नामीबिया ने पहले दौर के पहले मैच में श्रीलंका को 55 रन से हराकर एक बड़ा उलटफेर कर दिखाया। पहले दौर के मुकाबलों में भाग लेने वाली आठ टीमें 22 अक्टूबर से शुरू होने वाले सुपर 12 चरण में चार खाली स्थानों के लिए होड़ में हैं। पहले बल्लेबाजी करते हुए, नामीबिया ने अपने 20 ओवरों में कुल 163/7 का स्कोर बनाया।
164 के स्कोर का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम कभी भी इस लक्ष्य के आसपास नहीं दिखी और पूरी टीम 19 ओवर में सिर्फ 108 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इस हार के साथ ही श्रीलंका की खामियां दुनिया के सामने उजागर हो गई हैं जबकि अब बाकी टीमें भी हल्की टीमों को हल्का लेने की कोशिश नहीं करेंगी। ये हार निश्चित रूप से श्रीलंका के नेट रन रेट को भी बुरी तरह से प्रभावित करने वाली है।
Trending
इस मैच के दौरान वैसे तो कई मजेदार पल देखने को मिले लेकिन एक पल ऐसा आया जब लंकाई टीम ने नामीबिया को फ्री में एक ओवरथ्रो रन दे दिया। ये घटना पहली पारी के नौवें ओवर में हुई, जब चमिका करुणारत्ने ने कप्तान गेरहार्ड इरास्मस को एक अच्छी लेंथ की गेंद फेंकी, गेंद तो स्टंप के पास ही रूक गई लेकिन इसके बाद विकेटकीपर कुसल मेंडिस ने ज्यादा फुर्ती दिखाने के चक्कर में गेंद थ्रो कर दी और नामीबिया के खिलाड़ी एक रन भाग गए।
#GOAT pic.twitter.com/RhjDdPj1ON
— Richard (@Richard10719932) October 16, 2022
Also Read: Live Cricket Scorecard
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वहीं, इस हार के बाद लंकाई लायंस अपने आगामी मैच में संयुक्त अरब अमीरात से खेलेंगे जो कि एक अहम मुकाबला होगा। इसके विपरीत, नामीबिया की टीम ने जिस तरह से टूर्नामेंट की शुरुआत की है वो टूर्नामेंट के सुपर 12 चरण में जगह बनाने के लिए स्पष्ट दावेदारों में से एक लग रहे हैं।