सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने 29 जून, शनिवार को बारबाडोस में भारत बनाम साउथ अफ्रीका टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) फाइनल में डेविड मिलर (David Miller) के मैच जिताऊ कैच को लेकर खुलासा किया। भारत ने फाइनल मैच में साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराते हुए 11 साल के लंबे इंतजार के बाद आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम की।
फाइनल मैच के आखिरी ओवर की पहली गेंद हार्दिक पांड्या ने ऑफ स्टंप के बाहर फुलटॉस डाली। इस गेंद पर मिलर ने लॉन्ग ऑफ के ऊपर से छक्के के लिए भेजने की कोशिश की लेकिन कनेक्शन अच्छा नहीं था और बाउंड्री पर सूर्यकुमार ने अपना बैलेंस बनाए रखा और एक शानदार कैच लपककर मिलर को आउट कर दिया।सूर्या ने अंत समय तक अपना बैलेंस बनाये रखा और कैच लपक लिया। अगर वह बैलेंस नहीं बना पाते तो शायद वो छक्का हो जाता और मिलर स्ट्राइक पर बने रहते और वर्ल्ड कप जितवा देते।
वहीं कैच को लेकर सूर्या ने कहा कि, "अब ये कहना आसान है लेकिन उस वक्त ऐसा लगा जैसे कोई ट्रॉफी बाउंड्री पार कर दूसरी तरफ जा रही हो। लेकिन हाँ, उस पल में, आपको नहीं लगता कि गेंद बाउंड्री लाइन को पार करके छह रन के लिए जाएगी। जो भी मेरे वश में था, मैंने वह प्रयास किया और उस समय हवा भी एक अच्छा फैक्टर थी और उसने मेरी थोड़ी मदद की। हमने अपने फील्डिंग कोच के साथ बहुत सारे प्रैक्टिस सेशन किए हैं और इस तरह से बहुत सारे कैच पकड़े हैं। इसलिए जब इस तरह के गेम की बात आती है, तो हमारी मानसिक उपस्थिति बहुत महत्वपूर्ण है।"